हरियाणा-पंजाब को कल मिलेंगी दो वंदे भारत ट्रेनें

हरियाणा-पंजाब को कल मिलेंगी दो वंदे भारत ट्रेनें

Amritsar Delhi Vandhe Bharat

Amritsar Delhi Vandhe Bharat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 30 दिसंबर को अयोध्या के नए रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के साथ-साथ 2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें से दो वंदे भारत ट्रेन हरियाणा-पंजाब को मिलने जा रही है। इनमें से एक गाड़ी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलकर हरियाणा-पंजाब होते हुए जम्मू-कश्मीर के मां वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन तक जाएगी। दूसरी वंदे भारत ट्रेन अमृतसर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी। इन दोनों ट्रेनों का अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर 2-2 मिनट का स्टॉपेज होगा।

अमृतसर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में 8 कोच (530 सीट) होंगे वहीं नई दिल्ली से कटड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में 16 कोच (1138 सीट) होंगे।

इन दोनों ट्रेनों के साथ ही अंबाला रेल डिवीजन में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़कर 4 हो जाएगी। अंबाला डिवीजन के डीआरएम मनदीप भाटिया ने बताया कि 30 दिसंबर को पहले दिन दोनों ट्रेनों का अंबाला कैंट स्टेशन पर स्वागत किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनके अलावा जिन नई अमृत भारत ट्रेन को झंडी दिखाएंगे उनमें 22 कोच होंगे। संभावना है कि जनवरी के पहले हफ्ते तक इन ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो जाएगा।

Read ALso SYL Issue: एसवाईएल पर पंजाब-हरियाणा के बीच बैठक बेनतीजा

अमृतसर से पुरानी दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत गाड़ी (ट्रेन संख्या 22488) पूरा सफर साढ़े 5 घंटे में तय करेगी। यह ट्रेन सुबह साढ़े 8 बजे अमृतसर से रवाना होकर दोपहर 1.50 बजे पुरानी दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी दोपहर बाद 3.15 बजे पुरानी दिल्ली स्टेशन से अमृतसर के लिए रवाना होगी।

इसी तरह नई दिल्ली से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (ट्रेन संख्या 22478) 8 घंटे में कटड़ा पहुंचेगी। यह गाड़ी सुबह 6 बजे कटड़ा रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और सुबह 11.44 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी। यहां 2 मिनट के स्टॉपेज के बाद गाड़ी रवाना होकर दोपहर 2 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

वापसी में यह गाड़ी (ट्रेन नंबर 22477) दोपहर 3 बजे नई दिल्ली से कटड़ा के लिए रवाना होगी।​​​​

अंबाला के अलावा इन दोनों गाड़ियों का जालंधर और लुधियाना स्टेशन पर भी 2-2 मिनट का स्टॉपेज दिया गया है।

डीआरएम भाटिया ने बताया कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से कुल 6 वंदे भारत ट्रेनों और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें से वंदे भारत ट्रेन वैष्णो देवी कटड़ा से नई दिल्ली, अमृतसर से पुरानी दिल्ली, कोयंबटूर से बेंगलुरु कैंट, मैंगलोर से मडगांव, जालना से मुंबई और अयोध्या धाम से दरभंगा के बीच चलेंगी।

इसी तरह अमृत भारत ट्रेन अयोध्या धाम से दरभंगा और मालदा टाउन से सर. एम.विश्वेश्वर टर्मिनस (बेंगलुरु) के बीच चलेंगी। Amritsar Delhi Vandhe Bharat

Latest News

" गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " -  पूर्व CM चन्नी " गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " - पूर्व CM चन्नी
पंजाब में कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी...
'समझौता होगा, लेकिन हमारी कुछ शर्तें...' भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पहली बार बोलीं निर्मला सीतारमण
कथावाचक विवाद के बीच धीरेंद्र शास्त्री पर अखिलेश यादव का 'अंडर द टेबल' तंज
इस वज़ह से हुई शेफाली ज़रीवाला की मौत , पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ख़ुलासा
पीएम मोदी बोले- आपातकाल में संविधान की हत्या की गई; योग को लेकर कही ये बड़ी बात
पंजाब में क्रिकेट खिलाड़ी की मैदान पर मौत ,छक्का मारते ही ली अंतिम सांस
सशक्तिकरण से शोषण तक, उमराव जान अदा के कई जीवन