डोडा से पीएम मोदी ने परिवारवाद, अलगाववाद पर बोला हमला , ‘एक तरफ 3 खानदान, दूसरी तरफ मेरे युवा…’

डोडा से पीएम मोदी ने परिवारवाद, अलगाववाद पर बोला हमला , ‘एक तरफ 3 खानदान, दूसरी तरफ मेरे युवा…’

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार की कमान संभालते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने डोडा से परिवारवाद और अलगाववाद पर सीधा निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर का इस बार का विधानसभा चुनाव तीन खानदानों और जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के बीच में है। एक खानदान… कांग्रेस का है… एक खानदान… नेशनल कॉन्फ्रेंस का है… एक खानदान… पीडीपी का है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में इन तीन खानदानों ने मिलकर लोगों के साथ जो किया है। वो किसी पाप से कम नहीं है।

जम्मू कश्मीर के युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हर युवा को अच्छी शिक्षा मिले। पिछले कुछ सालों में बीजेपी सरकार ने बहुत सारे स्कूल और कॉलेज जम्मू और कश्मीर में बनाए हैं। बीजेपी की सरकार ने डोडा में मेडिकल कॉलेज की आकांक्षा को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। पिछले 10 साल में यहां जो बदलाव आया है, वो किसी सपने से कम नहीं है। जो पत्थर पहले पुलिस और फौज पर फेंकने के लिए उठते थे, उन पत्थरों से नया जम्मू कश्मीर बन रहा है।

विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आजकल ये लोग संविधान को अपनी जेब में रखते हैं। ये दिखावा ये अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए कर रहे हैं। हकीकत क्या है, ये जम्मू कश्मीर का बच्चा-बच्चा जानता है। इन लोगों ने बाबा साहेब के बनाए संविधान की आत्मा को नोच दिया था। वरना क्या कारण था कि हमारे जम्मू कश्मीर में दो संविधान चलते थे। क्यों यहां के लोगों को वो हक नहीं मिलता था, जो बाकी देश में मिलता था। क्या कारण है कि यहां हमारे पहाड़ी भाई-बहनों को इतने वर्षों से आरक्षण नहीं मिला। जम्मू कश्मीर में ये दलित, आदिवासी और पिछड़ों का नाम तक नहीं लेते थे।

download (23)

पीएम मोदी ने कहा कि इतनी पीढ़ियां गुजरने के बाद उनको भाजपा सरकार ने आरक्षण दिया है। आज ऐसे अनेक साथी हैं, जिनको पहली बार वोट डालने का हक मिला है। भारत का संविधान हर किसी को वोट का अधिकार देता है। लेकिन संविधान को जेब में लेकर घूमने वालों ने 75 सालों तक आप में से कुछ लोगों से वोट देने का अधिकार छीन लिया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सोच और नीयत क्या है, ये उनके अध्यक्ष की बातों से भी साफ हो जाता है। वो यहां आकर कहते हैं कि ‘अगर हमें 20 सीटें ज्यादा आती, तो मोदी सहित भाजपा के सभी नेता जेल में होते’। क्या यही एक एजेंडा है इनका?

डोडा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का काम भी भाजपा सरकार ही करेगी। लेकिन आपको ऐसे लोगों से सावधान रहना है, जो अपने स्वार्थ के लिए आपका अधिकार छीनते रहे हैं। जम्मू कश्मीर में रहने वाला कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी मजहब का हो, किसी भी वर्ग का हो, भाजपा की प्राथमिकता आपके हर अधिकार की रक्षा करना है। भाजपा का संकल्प और आपका साथ ही शांत, सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर बनाएगा। ये मोदी की गारंटी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते सालों में जम्मू कश्मीर में विकास का नया दौर आया है। इसका श्रेय यहां के नौजवानों को ही जाता है। मैं आज जम्मू कश्मीर के युवा को चाहे वो बेटी हो या बेटा हो, उनके जोश और जज्बे को सैल्यूट करता हूं।

Latest News

भाजपा और कांग्रेस के बीच जुगलबंदी- मैं राहुल गांधी पर बोलता हूं, तो भाजपा उसका जवाब देती है - केजरीवाल भाजपा और कांग्रेस के बीच जुगलबंदी- मैं राहुल गांधी पर बोलता हूं, तो भाजपा उसका जवाब देती है - केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की...
अमृतसर में GNDU यूनिवर्सिटी पहुंचे CM मान , कवि सुरजीत पातर के नाम से बनाएंगे सेंटर
अमृतसर नगर निगम की 2 पार्षद AAP में शामिल , 50 पार्षदों के समर्थन का दावा
Instagram Reels पर 1 मिलियन व्यूज हो जाए तो कितने मिलेंगे पैसे? जानकर चौंक जाएंगे आप
IPL के 18वें सीजन के लिए श्रेयस अय्यर बने पंजाब किंग्स ने 17वें कप्तान
हिसार की मार्केट कमेटी पर 25 हजार का जुर्माना , NOC जारी में देरी
घर से बाहर आते ही चाहत पांडे का खुलासा, कौन बनेगा इस सीजन का विनर