'जेल जाएंगे असम के CM, नहीं बचा पाएंगे PM मोदी-अमित शाह' , राहुल गांधी ने की भविष्यवाणी

'जेल जाएंगे असम के CM, नहीं बचा पाएंगे PM मोदी-अमित शाह' , राहुल गांधी ने की भविष्यवाणी

असम के चायगांव में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरएसएस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक तरफ आरएसएस नफरत, बांटने और लड़ाने की विचार और एक तरफ कांग्रेस जिसकी नफरत मिटाने की विचारधारा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि असम के सीएम जेल जाएंगे, जिस पर हिमंत बिस्वा सरमा ने उन्हें जवाब दिया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "आज जो असम में हो रहा है वही पूरे देश में हो रहा है. यहां के मुख्यमंत्री खुद को राजा समझते हैं, लेकिन जब आप उनकी आवाज सुनेंगे, उनकी आंखों में देखेंगे, तो आपको उसके पीछे डर दिखेगा. वे बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, चिल्लाते हैं, लेकिन उनके दिल में डर है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो जानते हैं कि एक दिन कांग्रेस के बब्बर शेर उन्हें जेल में डाल देंगे. उन्हें अपने सारे भ्रष्टाचार का हिसाब असम की जनता को देना होगा."

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "मैं जो बोलता हूं, वो होता है. मैंने कोविड, नोटबंदी, गलत GST के समय जो बोला, उसका नतीजा सबको दिखा. मैं आज बोल रहा हूं कि कुछ ही समय में मीडिया वाले आपके मुख्यमंत्री को जेल जाता हुआ दिखाएंगे और उन्हें नरेंद्र मोदी, अमित शाह भी नहीं बचा पाएंगे. ये काम कांग्रेस पार्टी नहीं करेगी. ये काम असम के युवा, किसान, मजदूर और हर वर्ग के लोग करके दिखाएंगे, क्योंकि उन्हें पता है कि ये व्यक्ति भ्रष्ट है. ये व्यक्ति 24 घंटा असम की जमीन चोरी करता है- कहीं सोलर पार्क के नाम पर, कहीं रिसॉर्ट के बहाने- और ये बात असम का बच्चा-बच्चा जानता है."

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के इस बयान पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी असम आते हैं और मुझे जेल भेजने की बात करते हैं लेकिन वह भूल जाते हैं कि वह खुद जमानत पर बाहर हैं.

एक्स पर पोस्ट कर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "लिख कर ले लीजिए, हिमंत बिस्वा सरमा को जेल जरूर भेजेगा- यही यह वही वाक्य है जो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने असम में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति के साथ अपनी बंद बैठक में कहा, लेकिन हमारे नेता जी यह कितनी आसानी से भूल गए कि वे स्वयं देशभर में दर्ज कई आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं, राहुल जी. आज के दिन असम की मेहमाननवाजी का आनंद लें."

GR3WGYya4AA47wG

Read Also : एथलीट फौजा सिंह को टक्कर मारने वाला NRI गिरफ्तार

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर कहा, "महाराष्ट्र का चुनाव बीजेपी और चुनाव आयोग ने चोरी किया. वही काम अब बिहार में भी करने की कोशिश की जा रही है. ये लोग अब बिहार में नई वोटर लिस्ट तैयार करने का काम कर रहे हैं. उस वोटर लिस्ट से लाखों लोगों को हटाया जा रहा है. इसमें गरीब, मजदूर, किसान हैं और कांग्रेस-आरजेडी के वोटर शामिल हैं. हम बिहार में इसके खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं और इन पर दबाव बना रहे हैं. वही काम ये लोग असम में भी करेंगे, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे.

Latest News

सलमान खान ने इतने करोड़ में बेचा अपना अपार्टमेंट, कीमत सुनकर जाएंगे चौंक सलमान खान ने इतने करोड़ में बेचा अपना अपार्टमेंट, कीमत सुनकर जाएंगे चौंक
सलमान खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. वो अपनी फिल्मों...
तीन दिन में तीन बार गोल्डन टेंपल को उड़ाने की मिली धमकी, BSF और Dog Squad हुए तैनात
'जेल जाएंगे असम के CM, नहीं बचा पाएंगे PM मोदी-अमित शाह' , राहुल गांधी ने की भविष्यवाणी
एथलीट फौजा सिंह को टक्कर मारने वाला NRI गिरफ्तार
केरल में निपाह वायरस कहर ,दो लोगों की मौत
दुनिया के सबसे उम्रदराज एथलीट फौजा सिंह की मौत, 114 साल की उम्र में सड़क हादसे में गंवाई जान
" पाइपों में RDX भरा है " दरबार साहिब को फिर बम से उड़ाने की धमकी