सर्दियों में बार-बार हो रहा है पेट दर्द, ये घरेलू उपाय आएंगे आपके काम

सर्दियों में बार-बार हो रहा है पेट दर्द, ये घरेलू उपाय आएंगे आपके काम

Tips of stomach ache

Tips of stomach ache

सर्दियों में लोगों को ठंड मौसम की वजह से कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स हो जाती है। बदनदर्द और जोड़ों के दर्द जैसी समस्याएं सर्दियों में बढ़ जाती है, तो वहीं ठंड लगने से सर्दी-जुकाम और सीजनल फ्लू या इंफ्लुएंजा का रिस्क भी बढ़ जाता है। सीने में कफ जमा होना, संक्रमण और बार-बार सिरदर्द होना भी सर्दियों की एक आम समस्या बन जाती है। इसी तरह ठंड लगने के कारण पेट से जुड़ी समस्याएं भी बढ़ सकती है।

Read also: पुराने लंबित तबादलों के निपटारे के लिए 15 जनवरी 2024 को विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा।

सर्दियों में क्यों होता है बार-बार पेट में दर्द?
ठंड बढ़ने के साथ ही कुछ लोगों को पेट में दर्द की शिकायत भी होने लगती है। सर्दियों में बच्चे ही नहीं बड़ों को भी यह प्रॉब्लम महसूस हो सकती है। अचानक से शुरू होने वाला यह दर्द दिन में कभी भी महसूस हो सकता है।लोग पेट में दर्द होने पर कोई दवा खा लेते है और थोड़ी देर आराम कर लेते है। ऐसा करने से पेट दर्द से थोड़ी देर के लिए राहत तो मिल जाती है पर बाद में दर्द फिर से शुरू हो सकता है। ठंड लगने की वजह से और स्लो डाइजेशन प्रक्रिया इस पेट दर्द के कारण हो सकते है।

आइए जानते है घरेलु नुस्खों के बारे मैं-

  1. मेथी का पानी पीएं- पेट की समस्याओं से आराम पाने के लिए मेथी का सेवन लाभकारी माना जाता है। इसकी तासीर गर्म होने के कारण मेथी खाने से सर्दियों में पाचन तंत्र को गर्मी मिलती है और डाइजेशन तेजी से होता है। 2 चम्मच मेथी के बीज रातभर एक गिलास पानी में भिगोकर रखें। अगले दिन सुबह इस पानी को छानकर पी जाएं या पूरे मिश्रण को अच्छी तरह उबालकर हर्बल चाय बना लें।
  2. जीरे का इस तरह करे सेवन- पाचनशक्ति बढ़ाने और पेट की समस्याओं से आराम पाने के लिए जीरे का सेवन बहुत फायदेमंद माना जाता है। जीरे का पानी पीने से पेट में होनेवाले दर्द, उल्ती और उबकाई जैसी समस्याएं कम होती है।
    जीरे का सेवन इस तरह कर सकते है- एक कप गर्म पानी लें और उसमें चम्मचभर जीरा के दानें डाल दे।इसे कुछ देर तक ढंककर रख दे। जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे छानकर पीएं।

Tips of stomach ache

Latest News

केरल में निपाह वायरस कहर ,दो लोगों की मौत केरल में निपाह वायरस कहर ,दो लोगों की मौत
केरल के पलक्कड़ जिले में निपाह वायरस से 58 साल का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया था. उनका इलाज हो...
दुनिया के सबसे उम्रदराज एथलीट फौजा सिंह की मौत, 114 साल की उम्र में सड़क हादसे में गंवाई जान
" पाइपों में RDX भरा है " दरबार साहिब को फिर बम से उड़ाने की धमकी
मुस्कुराए, हाथ हिलाया... अंतरिक्ष में 18 दिन रहकर धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला की पहली तस्वीर देखिए
पंजाब में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर उम्रकैद होगी:CM मान ने विधानसभा में पेश किया बिल
करोड़ों मोबाइल यूज़र्स के लिए आई बुरी खबर, रिचार्ज प्लान्स को महंगा करने की तैयारी में हैं टेलीकॉम कंपनियां
सरकारी सैलरी से खुश नहीं हैं कंगना रनौत.. ! '50 हजार से क्या होगा?