अमेरिकी हथियारों के बाद चीन के एयर डिफेंस सिस्टम को भी भारत ने किया तबाह,

अमेरिकी हथियारों के बाद चीन के एयर डिफेंस सिस्टम को भी भारत ने किया तबाह,

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने बदला ले लिया। इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के कई ठिकाने ध्वस्त कर दिए। भारत-पाकिस्तान

तनाव के बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तानी सेना की एयर डिफेंस यूनिट को भारी नुकसान पहुंचा, जो पूरी तरह तबाह हो गया।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, भारतीय सशस्त्र बलों ने गुरुवार की सुबह पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। भारत की प्रतिक्रिया भी पाकिस्तान की ही तरह उसी तीव्रता से हुई है। विश्वसनीय जानकारी के अनुसार, लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया गया है।

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पाकिस्तान सेना के हेडक्वार्टर 9 डिफेंस सिस्टम यूनिट्स पर ड्रोन से हमला किा गया है, जिससे डिफेंस सिस्टम यूनिट्स को भारी क्षति पहुंची है। भारतीय सेना द्वारा दुश्मन की वायु रक्षा प्रणालियों को निशाना बनाने के लिए हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। ऐसे कई हमले कराची, लाहौर, गुजरांवाला, रावलपिंडी, चकवाल, बहावलपुर, मियांवाली, मियानो और अटक में भी किए गए।

Read Also : भारत की एक और बेटी ने रचा इतिहास। जानिए कौन है लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी

रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करते हुए नियंत्रण रेखा के पार अपनी गोलीबारी तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि चीन ने पाकिस्तान को HQ 9 एयर डिफेंस सिस्टम मुहैया कराए थे।

पैटन टैंक

भारत और पाकिस्तान के बीच 1965 में हुई लड़ाई में भारतीय सेना ने अमेरिका निर्मित पैटन टैंकों को भी उड़ा डाला था. बता दें, 1965 की जंग में पाकिस्तान की फर्स्ट आर्म्ड डिविजन ने करीब 200 टैंकों के साथ भारत पर हमला किया था. इस दौरान दुश्मन के टैंक भारत की सीमा में करीब 10-12 किलोमीटर तक अंदर आ गए थे. भारतीय सेना के जवान वीर अब्दुल हमीद ने इन टैंक को अपनी आरसीएल जीप से उड़ा दिया था, जिससे दुनिया भी हैरत में रह गई थी.

GqazP7zWcAEaVzJ

पीएनएस गाजी

1971 की जंग में पाकिस्तान के पास उस समय की सबसे एडवांस सबमरीन पीएनएस गाजी थी. इस सबमरीन को रोकने के लिए भारतीय नौसेना ने अपने सबसे पुराने आईएनएस राजपूत को समंदर में उतारा था. आईएनएस राजपूत ने समंदर के अंदर ही पाकिस्तान की सबमरीन पीएनएस गाजी को तबाह कर डाला था, इस हमले में पाकिस्तान के 93 सैन्य अफसर भी मारे गए थे. 

एफ-16

भारतीय वायु सेना दुनिया की सबसे खतरनाक वायु सेनाओं में से एक है. IAF ने एक नहीं बल्कि दो-दो बार दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका निर्मित एफ-16 फाइटर जेट को मार गिरा चुकी है. अमेरिका का यह फाइटर जेट काफी एडवांस माना जाता है. अमेरिका ने पाकिस्तान को ये फाइटर जेट दिए थे. 1970 में भारतीय वायु सेना ने मिग-21 से एफ-16 को मार गिराया था. इसके बाद विंग कमांडर अभिनंदन ने भी तीसरी पीढ़ी के मिग-21 से चौथी पीढ़ी के एफ-16 को तबाह कर दिया था.

Latest News

चंडीगढ़ और हिमाचल में मेडिकल अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द चंडीगढ़ और हिमाचल में मेडिकल अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द
भारत की पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में सभी मेडिकल अधिकारियों की छुट्टियां...
पाकिस्तान की 15 शहरों पर हमले की नापाक कोशिश नाकाम
अमेरिकी हथियारों के बाद चीन के एयर डिफेंस सिस्टम को भी भारत ने किया तबाह,
जो देश का विरोधी, वह हमारा भी विरोधी पाकिस्तानी कॉमेडियन पर भड़के पंजाबी एक्टर Binnu Dhillon
भारत की एक और बेटी ने रचा इतिहास। जानिए कौन है लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे पंजाब में किया जा रहा है मॉक ड्रिल का आयोजन
ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान