छाती में दर्द और सांस फूलना हो सकता है एस्पर्जिलोसिस का संकेत, जानिए इस बीमारी के लक्षण और कारण 

छाती में दर्द और सांस फूलना हो सकता है एस्पर्जिलोसिस का संकेत, जानिए इस बीमारी के लक्षण और कारण 

sign of aspergillosis

sign of aspergillosis

 क्या आपको चलने पर या फिर दौड़ने के बाद काफी ज्यादा सांस फूलता है? अगर हां, तो जरूरी नहीं है कि ये अस्थमा या फिर मोटापे की वजह हो रहा हो? सांस फूलना या फिर छाती में दर्द होने की स्थिति में अक्सर हम समझ बैठते हैं कि ये अस्थमा के लक्षण हैं। कई लोग इसे सामान्य समझ लेते हैं, लेकिन कुछ स्थिति में ये संकेत एस्पर्जिलोसिस के भी हो सकते हैं।

एस्पर्जिलोसिस एक ऐसी स्थिति है, जो शरीर में एलर्जिक प्रतिक्रिया, संक्रमण या फंगस के बढ़ जाने की वजह से होती है। यह परेशानी मुख्य रूप से एस्पर्जिलस नामक फंगस की वजह से होता है। इस स्थिति में कई अन्य तरह की दिक्कतें हो सकती हैं। आइए इस लेख में जानते हैं एस्पर्जिलोसिस के कारण, लक्षण और बचाव क्या हैं?

एलर्जिक ब्रोंकोपल्मोनरी एस्पर्जिलोसिस (एबीपीए)  : यह फंगस की वजह से एलर्जी बढ़ने की वजह से होता है। इस स्थिति में घरघराहट और खांसी होती है। इसके अलावा मरीजों को सांस लेने में काफी ज्यादा परेशानी होती है।

इनवेसिव एस्पर्जिलोसिस : यह परेशानी शरीर में इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से होती है। इस कारण से फेफड़े सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। कुछ स्थितियों में किडनी और ब्रेन तक भी यह संक्रमण फैल सकता है। इस स्थिति से जूझ रहे मरीजों को खांसी, छाती में दर्द होना, सांस फूलना जैसी परेशानी काफी ज्यादा होती है।

एस्पर्जिलोमा : फेफड़ों से जुड़ी बीमारी से ग्रसित लोगों में एस्पर्जिलोमा बढ़ने का खतरा सबसे अधिक होता है। इसकी वजग से मरीज को लगातार खांसी, सांस फूलना, सांस लेने में तकलीफ होती है। कुछ लोगों को खांसी के साथ काफी ज्यादा खून आता है।

किन कारणों से होता है एस्पर्जिलोसिस ?

एस्पर्जिलस एक संक्रामक मोल्ड है, जिसके संपर्क में आने के बाद मरीजों को काफी ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ता है। यह संक्रमण मुख्य रूप से पौधों, सड़ी हुई पत्तियों और पेड़ों में पाया जाता है। 

READ ALSO:76 लोगों की जान लेने वाला साउथ अफ्रीकी आरोपी गिरफ्तार

इसे मोल्ड के संपर्क में आने सांस लेने में काफी ज्यादा तकलीफ होती है। हालांकि, यह स्वस्थ प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों पर कोई असर नहीं डालता है। लेकिन अगर आपकी इम्यूनिटी काफी ज्यादा कमजोर है, तो ऐसी स्थिति में इसका अटैक काफी ज्यादा बढ़ जाता है। इसके कुछ कारण मुख्य हैं, जैसे-

  • इम्यूनिटी कमजोर होना
  • व्हाइट ब्लड सेल्स कम होना
  • अस्थमा
  • लंग कैविटी होना

sign of aspergillosis

Latest News

अमेरिका से निकाले गए भारतीयों का तीसरा विमान आज उतरेगा अमृतसर एयरपोर्ट , जानिए इस बार कितने पंजाबी शामिल अमेरिका से निकाले गए भारतीयों का तीसरा विमान आज उतरेगा अमृतसर एयरपोर्ट , जानिए इस बार कितने पंजाबी शामिल
अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे 116 और भारतीयों को जबरन भारत भेज दिया गया। अमेरिकी एयरफोर्स का विमान...
अनिल विज का बड़ा एक्शन ! बिजली बहाल न करने वाले लाइनमैन को किया सस्पेंड
अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे CM मान ! डिपोर्ट भारतीयों के ठहरने के लिए किए गए विशेष इंतजाम
119 भारतीयों को लेकर दूसरा विमान पहुंचेगा अमृतसर एयरपोर्ट
मुख्यमंत्री ने लुधियाना में डिजिटल शिक्षा पहल की शुरुआत की
इंसानों के मूत्र से बना रही है यह कंपनी बीयर
पंजाब के छह लाख कर्मचारियों व पेंशनरों को मान सरकार का बड़ा तोहफा