" गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " - पूर्व CM चन्नी

पंजाब में कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी पर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि विजिलेंस ने मजीठिया के खिलाफ वही केस दर्ज किया है जो कांग्रेस सरकार के दौरान उन्होंने करवाया था। साथ ही कहा कि गर मजीठिया के खिलाफ उनकी गवाही की आवश्यकता पड़े तो वे तैयार हैं।

पूर्व CM चन्नी ने कहा कि विजिलेंस सिर्फ भ्रष्टाचार के केसों को डील करती है, नशे से जुड़े केसों को नहीं। फिर भी यदि इस पर्चे में किसी तरह की उनकी गवाही की, उन्हें मजीठिया के खिलाफ जरूरत पड़ती है तो वे तैयार हैं। उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा है। वे किसी नशा तस्कर का समर्थन नहीं कर रहे। बल्कि वे तो नशा तस्करों के हमेशा खिलाफ रहे हैं।

चन्नी ने कहा कि हमारे विधायक प्रगट सिंह को भी पकड़ने की तैयारी में विजिलेंस है। उसे अभी इधर-उधर किया हुआ है। प्रगट सिंह भारत के हाकी टीम के कप्तान रहे हैं और अच्छा खिलाड़ी हैं। वे प्रगट सिंह के हक में बोले हैं, न कि मजीठिया के।

download (31)

Read Also ; 'समझौता होगा, लेकिन हमारी कुछ शर्तें...' भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पहली बार बोलीं निर्मला सीतारमण

बता दें कि पंजाब में शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया हुआ है। कई राजनीतिक पार्टियों के नेता मजीठिया के पक्ष में बयान दे रहे है। इस बीच कांग्रेस जालंधर से सांसद और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि जो पर्चा मजीठिया पर अब दर्ज किया गया है उसमें जो मैंने पर्चा कांग्रेस सरकार के समय दर्ज करवाया था उसी केस की दो लाइनें डालकर उसकी गिरफ्तार की है।

 

Latest News

" गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " -  पूर्व CM चन्नी " गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " - पूर्व CM चन्नी
पंजाब में कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी...
'समझौता होगा, लेकिन हमारी कुछ शर्तें...' भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पहली बार बोलीं निर्मला सीतारमण
कथावाचक विवाद के बीच धीरेंद्र शास्त्री पर अखिलेश यादव का 'अंडर द टेबल' तंज
इस वज़ह से हुई शेफाली ज़रीवाला की मौत , पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ख़ुलासा
पीएम मोदी बोले- आपातकाल में संविधान की हत्या की गई; योग को लेकर कही ये बड़ी बात
पंजाब में क्रिकेट खिलाड़ी की मैदान पर मौत ,छक्का मारते ही ली अंतिम सांस
सशक्तिकरण से शोषण तक, उमराव जान अदा के कई जीवन