थाने में ही 60 की रिश्वत लेती पकड़ी गई महिला SI , रेप की FIR कैंसिल करने के बदले मांगी थी रिश्वत

थाने में ही 60 की रिश्वत लेती पकड़ी गई महिला SI , रेप की FIR कैंसिल करने के बदले मांगी थी रिश्वत

हरियाणा के सोनीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शनिवार को सिविल लाइन थाने में महिला सब इंस्पेक्टर को 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। SI मंजू ने रेप की FIR कैंसिल करने के बदले में युवक से 1 लाख रुपए मांगे थे। पहले वह 40 हजार रुपए ले चुकी थी।

युवक ने इसकी शिकायत ACB को दी। SI मंजू ने शनिवार को शिकायतकर्ता को पैसे लेकर सिविल लाइन थाने में बुलाया। जैसे ही उसने पैसे SI मंजू को दिए तो ACB की टीम ने मंजू को पकड़ लिया। उसके कब्जे से 60 हजार रुपए बरामद हुए हैं। ACB टीम मंजू से पूछताछ कर रही है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सोनीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर सचिव ने बताया कि रोहतक में धारा 376 के तहत एक रेप की जीरो FIR दर्ज हुई थी। यह ट्रांसफर होकर सोनीपत के सिविल लाइन थाने पहुंची थी। जांच में मामला झूठा निकला। सब इंस्पेक्टर मंजू ने थाना प्रभारी को सूचना दिए बिना फायदा उठाते हुए FIR के आरोपी अंकित से एक लाख रुपए मांगे।

WhatsApp Image 2025-06-28 at 4.54.34 PM

Read Also ; फर्जी UPI लेनदेन पर लगेगा ब्रेक, सरकार और ऐप्स मिलकर बना रही खास सुरक्षा योजना

SI के दबाव में आकर युवक ने 40 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद मंजू 60 हजार रुपए और मांगने लगी। परेशान होकर युवक ने ACB को शिकायत दी। ACB की टीम ने जाल बिछाकर मंजू को सिविल लाइन थाने में ही 60 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ लिया। कल उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Latest News