फतेहाबाद में पुलिस की दबिश, 43 लोगों को 8 लाख 51 हजार की जुआ राशि साथ पकड़ा
Haryana police raid in fatehabad
Haryana police raid in fatehabad
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार सुबह जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। हरियाणा के फतेहाबाद के गांव भूथन खुर्द में पुलिस ने रेड करके 1 घर से 43 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है। पकड़े गए लोगों से पुलिस ने 8 लाख 51 हजार रुपये की जुआ राशि बरामद किये गए है।
Read also: शीतलहर और कोहरे की चपेट में आया उत्तर भारत, दिल्ली में 3.3 डिग्री रहा तापमान
ये जुआरी 3 अलग-अलग टोली बनाकर जुआ खेल रहे थे। मामले के मुताबिक, सदर पुलिस को सूचना मिली कि कुलदीप सिहं राविया निवासी भूथन खुर्द जिला फतेहाबाद अपने खाली प्लाट में काफी संख्या में व्यक्ति बैठकर अलग-अलग 3 टोलीयां बनाकर ताश से जुआ खेल रहे है। टीम को पहली टोली में कुल 16 व्यक्ति मिले। टीम को इनसे कुल 4 लाख 30 हजार रुपये व 52 पत्ते ताश बरामद हुए। दूसरी टोली में कुल 14 व्यक्ति मिले और इनसे 2 लाख 10 हजार रुपये व 52 पत्ते ताश बरामद हुए। तीसरी टोली में मिले लोगों से 2 लाख 11 हजार 310 रुपये व 52 पत्ते ताश बरामद हुए। 3 टोलियों की गिनने पर कुल रकम 8 लाख 51 हजार 310 रुपये हुए।
Haryana police raid in fatehabad