हिसार के बिश्नोई मंदिर पहुंचे सीएम सैनी:जन्माष्टमी का हो रहा कार्यक्रम

Bishnoi Mandir Temple Janmashtami

हिसार के बिश्नोई मंदिर पहुंचे सीएम सैनी:जन्माष्टमी का हो रहा कार्यक्रम

हिसार के बिश्नोई मंदिर में आज गुरु जम्भेश्वर भगवान की 574वीं जयंती और जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है। सुबह हवन यज्ञ के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। इसके बाद ध्वजारोहण किया गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बिश्नोई मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने स्वागत किया। मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिरकत की।

इसके अलावा कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलदीप बिश्नोई कर रहे है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया, विधायक भव्य बिश्नोई, विधायक दुड़ाराम बिश्नोई और मेघालय के डीजीपी डॉ. एलआर बिश्नोई भी कार्यक्रम में शामिल हुए है।

बता दें कि 2023 में इसी मंदिर में जन्माष्टमी पर हुए कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर पहुंचे थे। उन्होंने मंदिर में चौधरी भजनलाल की प्रतिमा का अनवारण किया था। इसके बाद लोकसभा चुनावों में मनोहर लाल ने चौधरी भजनलाल पर एक राजनीतिक बयान दिया जिससे बिश्नोई समाज में काफी नाराजगी है। इस कारण केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया है।

GV43MqnWgAACspM

मनोहर लाल खट्टर पिछले साल जन्माष्टमी पर हिसार के बिश्नोई मंदिर में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। भजन लाल के बाद मनोहर लाल दूसरे सीएम थे, जो बिश्नोई मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल की प्रतिमा का अनावरण भी किया था।

खट्टर ने तब कहा था कि रेलवे स्टेशन का नाम भी पूर्व सीएम भजन लाल के नाम पर रखा जाएगा और इसके लिए वे रेलवे विभाग को पत्र लिखेंगे। इसके अलावा हिसार में मटका चौक का नाम चौधरी भजन लाल के नाम पर रखने की घोषणा की थी। लेकिन ये दोनों घोषणाएं आज तक पूरी नहीं हो सकीं।

Latest News

वल्र्ड कप विजेता पूजा बोहरा पहुंची भिवानी फूल मालाओं के साथ हुआ स्वागत वल्र्ड कप विजेता पूजा बोहरा पहुंची भिवानी फूल मालाओं के साथ हुआ स्वागत
भिवानी पहुंचने पर वल्र्ड कप में रजत पदक विजेता पूजा बोहरा का फूल मालाओं के साथ परिजनों व खेल प्रेमियों...
पंजाब विधानसभा सत्र की कार्यवाही कल सुबह 10 बजे तक की गई स्थगित
जगुआर दुर्घटना में मारे गए भारतीय वायुसेना के पायलट जून में बने थे पिता , एक सप्ताह पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे
नागरिकता, आधार और समय पर मतदाता सूची संशोधन पर सुप्रीम कोर्ट के चुनाव आयोग से किए सवाल
ख़त्म हुई SYL विवाद पर पंजाब-हरियाणा के CM की मीटिंग , जानिए किस बात पर बनी सहमति
उड्डयन मंत्रालय को सौंपी गई एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट, AAIB कर रही है जांच
CM भगवंत मान ने सेहत बीमा योजना की लॉन्च , पंजाब के सभी लोगों को 10 लाख तक मुफ्त इलाज