नेहा कक्कड़ ने अफवाह फैलाने वालों को Instagram पर ‘प्यार’ से दिया जवाब

नेहा कक्कड़ ने अफवाह फैलाने वालों को Instagram पर ‘प्यार’ से दिया जवाब

इन दिनों कई कपल्स के अलग होने की खबरें आ रही हैं। इस लिस्ट में नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह भी हैं। जी हां, लंबे समय से कहा जा रहा था कि नेहा और रोहन के बीच में कुछ ठीक नहीं है और दोनों को लेकर तलाक की अफवाहें जोरों पर थीं। हालांकि अब नेहा और रोहन ने इस तरह की अफवाह फैलाने वालों को करारा जवाब दे दिया है।

दरअसल, बीते दिन यानी 24 अक्टूबर को नेहा और रोहन ने अपनी शादी की चौथी सालगिरह मनाई। इस खास मौके पर नेहा और रोहन ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें कपल ने कई फोटोज शेयर की। साथ ही दोनों ने बेहद प्यारा कैप्शन भी लिखा है। कपल का ये पोस्ट सामने आने के बाद जो लोग उनके अलगाव की खबरें फैला रहे थे, उन्हें करारा जवाब मिल गया है।

https://www.instagram.com/p/DBgEntDKREs/?utm_source=ig_web_copy_link

नेहा और रोहन के इस पोस्ट से साफ है कि दोनों के अलगाव की अफवाहें झूठी हैं। कपल के बीच सब ठीक है और दोनों बेहद अच्छे से अपनी मैरिड लाइफ बीता रहे हैं। नेहा के पोस्ट की बात करें तो उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा कि वाह, चार साल बीत गए, पता भी नहीं लगा, रोहनप्रीत सिंह थैंक यू हमेशा मुझे बच्चे जैसा फील कराने के लिए। लव यू, हैप्पी एनिवर्सरी टू अस।

GatnMPcaAAUeFEg

वहीं, अगर रोहन के पोस्ट की बात करें तो उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है कि टचवुड चार साल हो गए हैं। रब करें हम हमेशा ही एक-दूसरे के साथ ऐसे ही रहें। लव यू लड्डू… हैप्पी एनिवर्सरी टू अस। वहीं, अब कपल के पोस्ट पर फैंस भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि सोना सरदार और क्वीन नेहा। दूसरे यूजर ने लिखा कि आप दोनों साथ में कितने अच्छे लगते हो

तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि बहुत मुबारकबाद लव बर्ड्स। एक और यूजर ने कमेंट किया कि प्यारे लोग। एक अन्य ने लिखा कि आप दोनों की जोड़ी कमाल की है। इस तरह के कमेंट्स यूजर्स ने कपल के पोस्ट पर किए हैं। गौरतलब है कि नेहा और रोहन ने 24 अक्टूबर 2020 में शादी की थी। उस वक्त कपल की शादी की फोटोज जमकर वायरल हुई थी।

 

Latest News

हनुमान जी से मैं कह दूंगा, वो मेरी सुनते हैं…अरविंद केजरीवाल ने जनता से की ये खास अपील हनुमान जी से मैं कह दूंगा, वो मेरी सुनते हैं…अरविंद केजरीवाल ने जनता से की ये खास अपील
  दिल्ली विधानसभा चुनाव पूरे शबाब पर पहुंच गया है। सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक
समलैंगिकों पर दया करें , ऐसी बातें न कहें कि पछताना पड़े - महिला बिशप की ट्रम्प से अपील
डल्लेवाल के अनशन का आज 60वां दिन , डॉ. स्वाईमान सिंह का फेसबुक पेज ब्लॉक
2 लाख व्यापारियों का ढाई हजार करोड़ माफ ,सरकार ने कैबिनेट में दी मंजूरी
पंजाब में नशे के पीछे किसका है हाथ ? जानिए राजपाल कटारिया ने किस का देश का लिए नाम
हरियाणा कैबिनेट मीटिंग, महिलाओं को ₹2100 महीना देने की तैयारी
चायवाले ने फैलाई पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह , चलती ट्रेन से पहले कूदे दो यात्री