नेहा कक्कड़ ने अफवाह फैलाने वालों को Instagram पर ‘प्यार’ से दिया जवाब

नेहा कक्कड़ ने अफवाह फैलाने वालों को Instagram पर ‘प्यार’ से दिया जवाब

इन दिनों कई कपल्स के अलग होने की खबरें आ रही हैं। इस लिस्ट में नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह भी हैं। जी हां, लंबे समय से कहा जा रहा था कि नेहा और रोहन के बीच में कुछ ठीक नहीं है और दोनों को लेकर तलाक की अफवाहें जोरों पर थीं। हालांकि अब नेहा और रोहन ने इस तरह की अफवाह फैलाने वालों को करारा जवाब दे दिया है।

दरअसल, बीते दिन यानी 24 अक्टूबर को नेहा और रोहन ने अपनी शादी की चौथी सालगिरह मनाई। इस खास मौके पर नेहा और रोहन ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें कपल ने कई फोटोज शेयर की। साथ ही दोनों ने बेहद प्यारा कैप्शन भी लिखा है। कपल का ये पोस्ट सामने आने के बाद जो लोग उनके अलगाव की खबरें फैला रहे थे, उन्हें करारा जवाब मिल गया है।

https://www.instagram.com/p/DBgEntDKREs/?utm_source=ig_web_copy_link

नेहा और रोहन के इस पोस्ट से साफ है कि दोनों के अलगाव की अफवाहें झूठी हैं। कपल के बीच सब ठीक है और दोनों बेहद अच्छे से अपनी मैरिड लाइफ बीता रहे हैं। नेहा के पोस्ट की बात करें तो उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा कि वाह, चार साल बीत गए, पता भी नहीं लगा, रोहनप्रीत सिंह थैंक यू हमेशा मुझे बच्चे जैसा फील कराने के लिए। लव यू, हैप्पी एनिवर्सरी टू अस।

GatnMPcaAAUeFEg

वहीं, अगर रोहन के पोस्ट की बात करें तो उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है कि टचवुड चार साल हो गए हैं। रब करें हम हमेशा ही एक-दूसरे के साथ ऐसे ही रहें। लव यू लड्डू… हैप्पी एनिवर्सरी टू अस। वहीं, अब कपल के पोस्ट पर फैंस भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि सोना सरदार और क्वीन नेहा। दूसरे यूजर ने लिखा कि आप दोनों साथ में कितने अच्छे लगते हो

तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि बहुत मुबारकबाद लव बर्ड्स। एक और यूजर ने कमेंट किया कि प्यारे लोग। एक अन्य ने लिखा कि आप दोनों की जोड़ी कमाल की है। इस तरह के कमेंट्स यूजर्स ने कपल के पोस्ट पर किए हैं। गौरतलब है कि नेहा और रोहन ने 24 अक्टूबर 2020 में शादी की थी। उस वक्त कपल की शादी की फोटोज जमकर वायरल हुई थी।

 

Latest News

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की भाभी का निधन हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की भाभी का निधन
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की भाभी राजवती का 75 साल की उम्र में निधन हो गया। वह...
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा की 10637 वोटों से बड़ी जीत
'सितारे जमीन पर' ने तोड़े 30 रिकॉर्ड, दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस हुआ धुआं-धुआं ..
इजरायल की हत्या की धमकियों के बीच ईरान के अयातुल्ला अली खामेनेई ने संभावित उत्तराधिकारियों का किया चयन ,बेटा उनमें शामिल नहीं:रिपोर्ट
अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए एयर इंडिया के चालक दल के सदस्य दीपक पाठक को नम आंखों से विदाई दी गई अंतिम
फाइनेंसर से परेशान दो बच्चों के पिता ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर निगला जहरीला पदार्थ
फिल्म दृश्यम भी फेल, जिस गली से गुजरते थे लोग, उसी के नीचे बहू की लाश