नेहा कक्कड़ ने अफवाह फैलाने वालों को Instagram पर ‘प्यार’ से दिया जवाब

नेहा कक्कड़ ने अफवाह फैलाने वालों को Instagram पर ‘प्यार’ से दिया जवाब

इन दिनों कई कपल्स के अलग होने की खबरें आ रही हैं। इस लिस्ट में नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह भी हैं। जी हां, लंबे समय से कहा जा रहा था कि नेहा और रोहन के बीच में कुछ ठीक नहीं है और दोनों को लेकर तलाक की अफवाहें जोरों पर थीं। हालांकि अब नेहा और रोहन ने इस तरह की अफवाह फैलाने वालों को करारा जवाब दे दिया है।

दरअसल, बीते दिन यानी 24 अक्टूबर को नेहा और रोहन ने अपनी शादी की चौथी सालगिरह मनाई। इस खास मौके पर नेहा और रोहन ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें कपल ने कई फोटोज शेयर की। साथ ही दोनों ने बेहद प्यारा कैप्शन भी लिखा है। कपल का ये पोस्ट सामने आने के बाद जो लोग उनके अलगाव की खबरें फैला रहे थे, उन्हें करारा जवाब मिल गया है।

https://www.instagram.com/p/DBgEntDKREs/?utm_source=ig_web_copy_link

नेहा और रोहन के इस पोस्ट से साफ है कि दोनों के अलगाव की अफवाहें झूठी हैं। कपल के बीच सब ठीक है और दोनों बेहद अच्छे से अपनी मैरिड लाइफ बीता रहे हैं। नेहा के पोस्ट की बात करें तो उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा कि वाह, चार साल बीत गए, पता भी नहीं लगा, रोहनप्रीत सिंह थैंक यू हमेशा मुझे बच्चे जैसा फील कराने के लिए। लव यू, हैप्पी एनिवर्सरी टू अस।

GatnMPcaAAUeFEg

वहीं, अगर रोहन के पोस्ट की बात करें तो उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है कि टचवुड चार साल हो गए हैं। रब करें हम हमेशा ही एक-दूसरे के साथ ऐसे ही रहें। लव यू लड्डू… हैप्पी एनिवर्सरी टू अस। वहीं, अब कपल के पोस्ट पर फैंस भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि सोना सरदार और क्वीन नेहा। दूसरे यूजर ने लिखा कि आप दोनों साथ में कितने अच्छे लगते हो

तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि बहुत मुबारकबाद लव बर्ड्स। एक और यूजर ने कमेंट किया कि प्यारे लोग। एक अन्य ने लिखा कि आप दोनों की जोड़ी कमाल की है। इस तरह के कमेंट्स यूजर्स ने कपल के पोस्ट पर किए हैं। गौरतलब है कि नेहा और रोहन ने 24 अक्टूबर 2020 में शादी की थी। उस वक्त कपल की शादी की फोटोज जमकर वायरल हुई थी।

 

Latest News

" गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " -  पूर्व CM चन्नी " गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " - पूर्व CM चन्नी
पंजाब में कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी...
'समझौता होगा, लेकिन हमारी कुछ शर्तें...' भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पहली बार बोलीं निर्मला सीतारमण
कथावाचक विवाद के बीच धीरेंद्र शास्त्री पर अखिलेश यादव का 'अंडर द टेबल' तंज
इस वज़ह से हुई शेफाली ज़रीवाला की मौत , पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ख़ुलासा
पीएम मोदी बोले- आपातकाल में संविधान की हत्या की गई; योग को लेकर कही ये बड़ी बात
पंजाब में क्रिकेट खिलाड़ी की मैदान पर मौत ,छक्का मारते ही ली अंतिम सांस
सशक्तिकरण से शोषण तक, उमराव जान अदा के कई जीवन