कौन लेगा गुजरात टाइटंस में Mohammed Shami की जगह? लिस्ट में खड़े 2 खिलाड़ी
By PNT Media
On
Mohammed shami replacements gujarat titans
Mohammed shami replacements gujarat titans
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की हाल ही में एंकल की सर्जरी हुई है। जिसके बाद फैंस उनके जल्द से जल्द सही होकर मैदान पर लौटने की कामना कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ चोट के चलते मोहम्मद शमी पहले ही आईपीएल 2024 से बाहर हो चुके थे। ऐसे में अब गुजरात टाइटंस के सामने एक बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि आखिर मोहम्मद शमी की जगह टीम में अब कौन लेगा। कौनसा खिलाड़ी मोहम्मद शमी की भरपाई को पूरा कर सकता है।
Read also: भारत के पहले अंतरिक्ष मानव मिशन में जाने वाले यात्रियों के नाम का हुआ खुलासा…
मोहम्मद शमी की जगह ये खिलाड़ी ले सकते है-
- कमलेश नागरकोटी
युवा प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी को गुजरात टाइटंस मोहम्मद शमी की जगह आईपीएल 2024 के लिए टीम में शामिल कर सकती है। कमलेश शानदार तेज गेंदबाज है और काफी हद तक मोहम्मद शमी की कमी को टीम में पूरा करने की क्षमता रखते है। हालांकि कमलेश नागरकोटी ने अपना आखिरी आईपीएल मैच साल 2022 में खेला था। कमलेश ने अभी तक आईपीएल में 12 मैच खेले है। - बसील थम्पी
मोहम्मद शमी की गुजरात टाइटंस टीम में कमी को पूरा करने के लिए बसील थम्पी भी एक बेहतर ऑप्शन हो सकते है। बसील ने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला साल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था। ऐसे में शमी की गैरमौजूदगी में बसील को गुजरात टाइटंस टीम में मौका दिया जा सकता है।बता दें, आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस की मुश्किलें बढ़ने लगी है। इस बार टीम की कमान युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के हाथों में होगी।
Mohammed shami replacements gujarat titans
Related Posts
Latest News
12 Sep 2025 19:05:48
There was an uproar at Mumbai Airport on Friday (September 12, 2025). Actually, a Bombardier Q400 aircraft of SpiceJet Airlines...