भारतीय हॉकी टीम ने जगाई मेडल की उम्मीद, ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
By PNT Media
On
पेरिस ओलंपिक से भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. भारतीय हॉकी टीम ने क्वॉटरफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को हरा दिया है. इस तरह भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है. अब भारतीय टीम सेमीफाइनल 6 अगस्त को खेलेगी. भारत के सामने सेमीफाइनल में अर्जेंटीना या जर्मनी की टीम होगी.
बहरहाल, भारत-ग्रेट ब्रिटेन मैच की बात करें तो टीम इंडिया तकरीबन 43 मिनटों तक 1 खिलाड़ी की कमी के साथ खेली, लेकिन ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ियों को छकाते रहे. भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना स्टैंड में बैठे ब्रिटिश फैंस भी करते रहे.
भारतीय टीम ने पेनल्टी शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को हराया. दरअसल, दोनों टीमें निर्धारित समय तक 1-1 गोल की बराबरी पर थी. इसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में गया. भारत ने पेनल्टी शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से हरा दिया.
Related Posts
Latest News
15 Jul 2025 17:46:06
केरल के पलक्कड़ जिले में निपाह वायरस से 58 साल का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया था. उनका इलाज हो...