चुनाव से पहले CM आतिशी ने कांग्रेस पर बोला सियासी हमला, लगाया फंडिग का आरोप

चुनाव से पहले CM आतिशी ने कांग्रेस पर बोला सियासी हमला, लगाया फंडिग का आरोप

 दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी पर आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में एएपी की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए बीजेपी के साथ ‘सांठगांठ’ करने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा, “ये स्पष्ट है कि संदीप दीक्षित और फरहाद सूरी जैसे कांग्रेस उम्मीदवारों को बीजेपी से समर्थन मिल रहा है।”

उन्होंने कहा, “एएपी को हराने और बीजेपी को जीताने के लिए कांग्रेस ने सांठगांठ की है। अगर ऐसा नहीं है तो कांग्रेस 24 घंटे में अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई करे, यूथ कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई करे, जिन्होंने मेरे और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर कराई है।”दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी में होने हैं।

आतिशी, मुख्यमंत्री, दिल्ली- हमें आधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस के जो प्रत्याशी है उनका चुनाव का खर्चा भारतीय जनता पार्टी आ रहा है। भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के प्रत्याशियों की फंडिंग कर रही है। इसमें प्रमुख संदीप दीक्षित जी है जिन्हें भारतीय जनता पार्टी से ऐसा सुनने में आया है कि फंड मिल रहा है। इनमें प्रमुख फरहाद सूरी है जो जगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं और सुनने में आया कि उनको भारतीय जनता पार्टी से करोड़ों में फंड आ रहा है। तो आज हम कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहते हैं कि वो दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को क्यों चुनाव लड़वा रहे हैं।

download (43)

अगर उन्हें आम आदमी पार्टी से दिक्कत है। अगर उन्हें लगता है कि हम एंटी नेशनल है तो लोकसभा चुनाव में गठबंधन में चुनाव क्यों लड़ा? क्यों अरविंद केजरीवाल से प्रचार करवाया? ये बिल्कुल साफ हो गया है कि दिल्ली के चुनाव में कांग्रेस के दिल्ली के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी से सांठगांठ कर ली है। आम आदमी पार्टी को हराने के लिए सांठगांठ करी है। भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए ये सांठगांठ करी है। अगर कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी को नहीं जिताना चाहती है। अगर उनकी भारतीय जनता पार्टी से सांठगांठ नहीं है तो फिर अगले 24 घंटे में अजय माकन के खिलाफ एक्शन ले।”

Latest News

कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी का विरोध:एसजीपीसी कर चुका बैन की मांग कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी का विरोध:एसजीपीसी कर चुका बैन की मांग
कंगना रनोट की विवादित फिल्म ‘इमरजेंसी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एसजीपीसी के विरोध के बाद भी पंजाब...
हरियाणा सरकार ने 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट की तैयार ,15 दिन में कार्रवाई रिपोर्ट तलब की
केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, लिखा मेट्रो में स्टूडेंट को मिले 50% छूट
पंजाब में 25 किसानों पर गिरफ्तारी वारंट जारी , PM सुरक्षा चूक मामले में जोड़ी गई धारा 307
लंदन की सड़कों पर बिना पैंट पहने क्यों उतरे हजारों लोग, जानें इसकी वजह
सेक्सुअल डिजीज होने का खतरा किसको होता है ज्यादा महिलाओं को या पुरुषों को? ये है असली डाटा
 सरफराज खान पर लगा 'धोखा' देने का आरोप, टीम इंडिया से कट सकता है पत्ता !