इमरान खान की बीबी ने सऊदी अरब पर लगाए आरोप तो भड़के पाकिस्तानी PM
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के एक बयान से पाकिस्तान की सियासत में हलचल मचा हुआ है. इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार को गिरोने में सऊदी अरब का नाम घसीट लिया. इसे लेकर अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुशरा बीबी को खूब खरी-खरी सुनाई. शुक्रवार (22 नवंबर) को पीएम शहबाज शरीफ ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सऊदी अरब के खिलाफ जहर उगलने वाले के खिलाफ पाकिस्तान कड़ी कार्रवाई करेगा.
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने गुरुवार (21 नवंबर) को एक वीडियो शेयर किया. उस वीडियो में पीटीआई प्रमुख की पत्नी ने दावा किया था कि इमरान खान सऊदी अरब में मदीना में नंगे पैर चले थे. पूर्व पीएम के मदीना से लौटने के बाद तत्कालीन सेना चीफ कमर जावेद बाजवा को सऊदी अरब से कॉल आए, जिसमें इमरान को लेकर असहमित जताई गई. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि ये कॉल किसने किए थे.
जनरल बाजवा ने आरोपों को बताया झूठ
बुशरा बीबी के आरोपों को लेकर जनरल बाजवा का भी बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि बुशरा बीबी के आरोप 100 प्रतिशत झूठे हैं. बाजवा के बाद अब पाकिस्तान के पीएम ने सऊदी का नाम लेने के लिए बुशरा बीबी को निशाने पर ले लिया है.
पाकिस्तानी पीएम ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए सऊदी अरब और पाकिस्तान के मजबूत रिश्तों को याद किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सत्ता में चाहे जो बैठा हो, सऊदी ने बिना किसी लाभ के हमेशा पाकिस्तान की मदद की है. उन्होंने बुशरा बीबी के बयान पर कहा कि दुर्भाग्य से मुझे यहां कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ इससे बड़ी दुश्मनी नहीं हो सकती है.
इसके अलावा पीएम शहबाज शरीफ ने चेतावनी देते हुए कहा कि सऊदी के खिलाफ जहर उगलना एक ऐसा अपराध है, जिसे माफ नहीं किया जा सकता है. मैं पीएम के तौर पर घोषणा करता हूं कि जो भी हाथ पाकिस्तान और सऊदी अरब की दोस्ती के खिलाफ उठेगा, देश उन हाथों को तोड़ देगा.