इमरान खान की बीबी ने सऊदी अरब पर लगाए आरोप तो भड़के पाकिस्तानी PM

इमरान खान की बीबी ने सऊदी अरब पर लगाए आरोप तो भड़के पाकिस्तानी PM

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के एक बयान से पाकिस्तान की सियासत में हलचल मचा हुआ है. इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार को गिरोने में सऊदी अरब का नाम घसीट लिया. इसे लेकर अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुशरा बीबी को खूब खरी-खरी सुनाई. शुक्रवार (22 नवंबर) को पीएम शहबाज शरीफ ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सऊदी अरब के खिलाफ जहर उगलने वाले के खिलाफ पाकिस्तान कड़ी कार्रवाई करेगा.

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने गुरुवार (21 नवंबर) को एक वीडियो शेयर किया. उस वीडियो में पीटीआई प्रमुख की पत्नी ने दावा किया था कि इमरान खान सऊदी अरब में मदीना में नंगे पैर चले थे. पूर्व पीएम के मदीना से लौटने के बाद तत्कालीन सेना चीफ कमर जावेद बाजवा को सऊदी अरब से कॉल आए, जिसमें इमरान को लेकर असहमित जताई गई. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि ये कॉल किसने किए थे.

जनरल बाजवा ने आरोपों को बताया झूठ

बुशरा बीबी के आरोपों को लेकर जनरल बाजवा का भी बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि बुशरा बीबी के आरोप 100 प्रतिशत झूठे हैं. बाजवा के बाद अब पाकिस्तान के पीएम ने सऊदी का नाम लेने के लिए बुशरा बीबी को निशाने पर ले लिया है.

download (62)

पाकिस्तानी पीएम ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए सऊदी अरब और पाकिस्तान के मजबूत रिश्तों को याद किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सत्ता में चाहे जो बैठा हो, सऊदी ने बिना किसी लाभ के हमेशा पाकिस्तान की मदद की है. उन्होंने बुशरा बीबी के बयान पर कहा कि दुर्भाग्य से मुझे यहां कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ इससे बड़ी दुश्मनी नहीं हो सकती है.

इसके अलावा पीएम शहबाज शरीफ ने चेतावनी देते हुए कहा कि सऊदी के खिलाफ जहर उगलना एक ऐसा अपराध है, जिसे माफ नहीं किया जा सकता है. मैं पीएम के तौर पर घोषणा करता हूं कि जो भी हाथ पाकिस्तान और सऊदी अरब की दोस्ती के खिलाफ उठेगा, देश उन हाथों को तोड़ देगा.

Latest News

वल्र्ड कप विजेता पूजा बोहरा पहुंची भिवानी फूल मालाओं के साथ हुआ स्वागत वल्र्ड कप विजेता पूजा बोहरा पहुंची भिवानी फूल मालाओं के साथ हुआ स्वागत
भिवानी पहुंचने पर वल्र्ड कप में रजत पदक विजेता पूजा बोहरा का फूल मालाओं के साथ परिजनों व खेल प्रेमियों...
पंजाब विधानसभा सत्र की कार्यवाही कल सुबह 10 बजे तक की गई स्थगित
जगुआर दुर्घटना में मारे गए भारतीय वायुसेना के पायलट जून में बने थे पिता , एक सप्ताह पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे
नागरिकता, आधार और समय पर मतदाता सूची संशोधन पर सुप्रीम कोर्ट के चुनाव आयोग से किए सवाल
ख़त्म हुई SYL विवाद पर पंजाब-हरियाणा के CM की मीटिंग , जानिए किस बात पर बनी सहमति
उड्डयन मंत्रालय को सौंपी गई एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट, AAIB कर रही है जांच
CM भगवंत मान ने सेहत बीमा योजना की लॉन्च , पंजाब के सभी लोगों को 10 लाख तक मुफ्त इलाज