विदेशी करेंसी की तस्करी करती पकड़ी गई पाकिस्तानी एयर होस्टेस

विदेशी करेंसी की तस्करी करती पकड़ी गई पाकिस्तानी एयर होस्टेस

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की एक एयरहोस्टेस को लाहौर के अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विदेशी करेंसी की तस्करी करते हुए शुक्रवार को पकड़ा गया। एयर होस्टेस ने मोजे में ढेर सारा अमेरिकी डॉलर और सऊदी रियाल​​​​​ छुपाकर रखा था।

इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जांच एजेंसी के स्टाफ एयर होस्टेस के मोजे से ये करेंसी निकाल रहे हैं। इसकी कीमत लाखों पाकिस्तानी रुपए बताई जा रही है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को एयर होस्टेस को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक डिप्टी कलेक्टर कस्टम्स राजा बिलाल ने बताया कि एयर होस्टेस के पास से 1,40,000 हजार सऊदी रियाल बरामद किए गए हैं। पाकिस्तानी रुपये में इसकी कीमत करीब 1 करोड़ 4 लाख रुपए है।

डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि शक के आधार पर एयर होस्टेस को प्लेन से उतारा गया। इसके बाद उसकी तलाशी ली गई थी। एयर होस्टेस के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जांच टीम को सौंप दिया गया है।

एयर होस्टेस के खिलाफ FIR में उसका नाम AQ से दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि एयर होस्टेस लाहौर से जेद्दा जा रही PIA की फ्लाइट नंबर PK 203 में थी। आगे कहा गया है कि कस्टम ऑफिसर्स को खुफिया जानकारी मिली थी कि एयर होस्टेस विदेशी मुद्रा की तस्करी कर रही है।

एयर होस्टेस पर तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। PIA के प्रवक्ता ने कहा है कि यदि जांच के बाद एयर होस्टेस को दोषी पाया गया तो उसे तत्काल नौकरी से निकाल दिया जाएगा।

untitled-design-10-2023-12-26e8a12dc85b1f289eea799_1722244333

इससे पहले साल 2024 की शुरुआत में भी ऐसा ही एक मामला आया था। तब कनाडा जाने वाली फ्लाइट में तैनात PIA की एक महिला फ्लाइट अटेंडेंट को टोरंटो एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था, उसके पास कई पासपोर्ट पाए गए थे।

PIA की फ्लाइट पीके-789 से टोरंटो पहुंची हिना सानी के पास अलग-अलग लोगों के कई पासपोर्ट मिले थे। पासपोर्ट के अलावा किसी और के पासपोर्ट के साथ यात्रा करना अंतरराष्ट्रीय अपराध है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सानी को पहले भी कनाडा में प्रतिबंधित सामान लाने के लिए चेतावनी दी गई थी।

पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन कंपनी ‘पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस’ (PIA) की एक और एयर होस्टेस कनाडा में लापता हो गई है। इसका नाम मरियम रजा है। ‘डॉन न्यूज’ ने PIA के सूत्रों के हवाले से कहा कि मरियम सोमवार को अपने होटल से गायब हुईं। उनके रूम में उनकी यूनिफॉर्म मिली। इस पर लिखा था- थैंक्यू पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस।

Latest News

भारत-पाकिस्तान में तनाव, IPL एक सप्ताह के लिए टला भारत-पाकिस्तान में तनाव, IPL एक सप्ताह के लिए टला
बीसीसीआई ने शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में आईपीएल 2024 सीजन के शेष भाग को तत्काल स्थगित करने की...
भारत-पाक तनाव के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर दो दिन में 228 उड़ानें रद्द
अंबाला से 70KM दूर दिखे ड्रोन, स्कूल-कॉलेज बंद, 10 घंटे ब्लैकआउट होगा
चंडीगढ़ और हिमाचल में मेडिकल अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द
पाकिस्तान की 15 शहरों पर हमले की नापाक कोशिश नाकाम
अमेरिकी हथियारों के बाद चीन के एयर डिफेंस सिस्टम को भी भारत ने किया तबाह,
जो देश का विरोधी, वह हमारा भी विरोधी पाकिस्तानी कॉमेडियन पर भड़के पंजाबी एक्टर Binnu Dhillon