शेख हसीना पर बांग्लादेश में हत्या केस में दर्ज हुई FIR, तख्तापलट के बाद पूर्व PM पर हुई पहली कार्रवाई

शेख हसीना पर बांग्लादेश में हत्या केस में दर्ज हुई FIR, तख्तापलट के बाद पूर्व PM पर हुई  पहली कार्रवाई

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना और 6 अन्य लोगों के खिलाफ एक किराना स्टोर मालिक की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार 19 जुलाई को ढाका के मोहम्मदपुर इलाके में पुलिस की गोलीबारी में स्थानीय किराना स्टोर के मालिक अबू सईद की मौत हो गई थी। बता दें तख्तापलट के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़कर भागने के बाद हसीना पर यह पहली कानूनी कार्रवाई है।

मामले में 6 अन्य को भी आरोपी बनाया गया है। इनमें अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कामा, पूर्व पुलिस महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्ला अल मामून और पूर्व डीबी चीफ हारुनोर राशिद शामिल हैं। इनके अलावा हबीबुर रहमान, पूर्व डीएमपी आयुक्त बिप्लव कुमार सरकार हैं। बता दें कि बांग्लादेश में छात्रों के आरक्षण विरोधी आंदोलन के कारण शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इस्तीफा देने के कुछ ही समय बाद उन्होंने देश छोड़ दिया था।

बांग्ला अखबार दे डेली स्टार के अनुसार मोहम्मदपुर के रहने वाले आमिर हमजा ने ढाका मेट्रोपोलिटन अदालत में शेख हसीना और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। ये शिकायत कब हुई इस संबंध में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। शिकायतकर्ता शातिल के अनुसार पीड़ित उसका करीबी नहीं था लेकिन एक मासूम की मौत हुई है। इसके कारण उन्होंने स्वयं अपनी इच्छा से यह मामला दर्ज करवाया है। शिकायत के अनुसार अबू सईद की मौत उस समय हुई जब पुलिस आरक्षण आंदोलन के दौरान छात्रों पर गोलियां बरसा रही थी। शातिल ने कहा कि पीड़ित का परिवार पंचगढ़ जिले के बोडा में रहता हैं।

oM1_mDzj

उधर बांग्लादेश बाॅर्डर पर बीएसएफ की गोली से सोमवार को एक युवक की मौत हो गई। मारे गए व्यक्ति की पहचान तस्कर के तौर पर हुई है। वह बांग्लादेश के चपैनवाबगंज जिले के ऋषिपारा गांव का रहने वाला था।

Latest News

" गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " -  पूर्व CM चन्नी " गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " - पूर्व CM चन्नी
पंजाब में कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी...
'समझौता होगा, लेकिन हमारी कुछ शर्तें...' भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पहली बार बोलीं निर्मला सीतारमण
कथावाचक विवाद के बीच धीरेंद्र शास्त्री पर अखिलेश यादव का 'अंडर द टेबल' तंज
इस वज़ह से हुई शेफाली ज़रीवाला की मौत , पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ख़ुलासा
पीएम मोदी बोले- आपातकाल में संविधान की हत्या की गई; योग को लेकर कही ये बड़ी बात
पंजाब में क्रिकेट खिलाड़ी की मैदान पर मौत ,छक्का मारते ही ली अंतिम सांस
सशक्तिकरण से शोषण तक, उमराव जान अदा के कई जीवन