अब सिर्फ़ और सिर्फ 2 साल की वैलिडिटी के साथ मिलेगी Bajaj की CNG बाइक

बजाज की ये बाइक बेहद किफायती, माइलेज भी अच्छा और कीमत भी बढ़िया

 अब सिर्फ़ और सिर्फ 2 साल की वैलिडिटी के साथ मिलेगी Bajaj की CNG बाइक

बजाज ने इस बाइक पर 11 सेफ्टी टेस्ट पास किये हैं। बाइक के ऊपर से 10 टन का ट्रक निकाला फिर भी बाइक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। कंपनी का दावा है कि यह पूर्ण रूप से एक सुरक्षित बाइक है।

बजाज ऑटो की CNG बाइक फ्रीडम 125 (Bajaj Freedom 125 CNG) ने आते ही लोगों को अपना दीवाना बना तो दिया लेकिन अब इसके बारे में एक नई बात पता चली है। अगर आप इस CNG Bike को खरीदने जा रहे हैं तो उससे पहले इस खबर पर जरूर गौर करें। बजाज की ये बाइक बेहद किफायती है।माइलेज भी अच्छा ऑफर करती है और कीमत भी बढ़िया है। वहीं 95,000 रुपये से इसकी कीमत शुरू होती है…

बजाज की CNG बाइक फ्रीडम 125 की वैलिडिटी सिर्फ 2 साल की है। दरअसल इसमें लगे CNG टैंक को लेकर बातें होने लगी हैं कि कहीं ये फट न जाए। हालाकि कंपनी ने इसका सफल क्रेश टेस्ट भी किया है लेकिन ग्राहकों के मन में सेफ्टी को लेकर सवाल बरकरार है। ग्राहकों की सेफ्टी के लिए कंपनी ने इसके फ्यूल टैंक की वैलिडिटी 2 साल की रखी है।

Also Read :  AI की मदद से हो रहे ये खतरनाक Scam, जरा-सी भूल पड़ जाएगी भारी

हर 2 साल के बाद आपको बजाज के सर्विस सेंटर जाना होगा। यदि इसमें मामूली खराबी पाई जाती है तो कंपनी ठीक करके देगी और आपसे कोई चार्ज नहीं लिए जाएगा लेकिन CNG टैंक में कोई बड़ी खराबी पाई गई और उसे बदलने की नौबत आई तो फिर आपको अपनी जेब से पैसा लगाना होगा। यानी हर दो साल बाद ये काम तो करवाना ही पड़ेगा अगर आप इस बाइक को लॉन्ग टर्म के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं। आइये एक नजर डाल लेते हैं बाइक की कीमत से लेकर फीचर्स के बारे में..

इंजन की बात करें तो बजाज  फ्रीडम CNG बाइक में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया है, जो 9.5 PS का पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि इस इंजन को इस तरह से डिजाइन  किया गया है कि यह हर तरह के मौसम में बढ़िया प्रदर्शन कर सके और ब्रेक डाउन का शिकार ना होना पड़े।

बजाज की इस CNG बाइक में 2 किलोग्राम का CNG टैंक और 2 ही लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। CNG टैंक को एक बार फुल करने पर यह 200 किलोमीटर चलेगी जबकि दो लीटर पर यह 130 किलोमीटर तक चलेगी। छोटी दूरी के लिए ये बाइक अच्छा ऑप्शन है।

Bajaj-CNG-Bike-mileage-test

बजाज ने इस बाइक पर 11 सेफ्टी टेस्ट पास किये हैं। बाइक के ऊपर से 10 टन का ट्रक निकाला फिर भी बाइक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। कंपनी का दावा है कि यह पूर्ण रूप से एक सुरक्षित बाइक है। बाइक का फ्यूल टैंक काफी मजबूत है और इसके चारों तरफ एक मजबूत फ्रेम भी दिया गया है। इस बाइक में ब्लूटूथ, डिजिटल स्पीडोमीटर, CNG और पेट्रोल शिफ्ट करने का बटन, USB पोर्ट,और गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट टायर्स में डिस्क ब्रेक और रियर टायर में ड्रम ब्रेक दिया है।

Latest News

वल्र्ड कप विजेता पूजा बोहरा पहुंची भिवानी फूल मालाओं के साथ हुआ स्वागत वल्र्ड कप विजेता पूजा बोहरा पहुंची भिवानी फूल मालाओं के साथ हुआ स्वागत
भिवानी पहुंचने पर वल्र्ड कप में रजत पदक विजेता पूजा बोहरा का फूल मालाओं के साथ परिजनों व खेल प्रेमियों...
पंजाब विधानसभा सत्र की कार्यवाही कल सुबह 10 बजे तक की गई स्थगित
जगुआर दुर्घटना में मारे गए भारतीय वायुसेना के पायलट जून में बने थे पिता , एक सप्ताह पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे
नागरिकता, आधार और समय पर मतदाता सूची संशोधन पर सुप्रीम कोर्ट के चुनाव आयोग से किए सवाल
ख़त्म हुई SYL विवाद पर पंजाब-हरियाणा के CM की मीटिंग , जानिए किस बात पर बनी सहमति
उड्डयन मंत्रालय को सौंपी गई एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट, AAIB कर रही है जांच
CM भगवंत मान ने सेहत बीमा योजना की लॉन्च , पंजाब के सभी लोगों को 10 लाख तक मुफ्त इलाज