1.28 लाख का डिस्काउंट, 28km की माइलेज, Maruti की इस SUV को खरीदने पर ग्राहकों की लग गई मौज

1.28 लाख का डिस्काउंट, 28km की माइलेज, Maruti की इस SUV को खरीदने पर ग्राहकों की लग गई मौज

मारुति सुजुकी की मिड साइज़ एसयूवी ग्रैंड विटारा को अगर आप इस महीने खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको काफी बेस्ट डील का फायदा मिल सकता है। इस एसयूवी की बिक्री फिलहाल थोड़ी धीमी है जिसकी वजह से डीलरशिप पर पुराना स्टॉक पड़ा है। अब इस स्टॉक को क्लियर करने के लिए इस महीने काफी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह स्ट्रोंग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है जिसकी वजह से ये एसयूवी आपको 28km तक की माइलेज ऑफर करती है। आइये जानते हैं इस  एसयूवी पर मिलने वाले डिस्काउंट और इसके फीचर्स के बारे में…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगस्त महीने में Grand Vitara hybrid पर 1.28 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जबकि इसके माइल्ड हाइब्रिड मॉडल पर 63,100 रुपये का डिस्काउंट और CNG मॉडल पर 33,100 रुपये तक की बचत की जा सकती है। याद रहे यह डिस्काउंट सिर्फ स्टॉक रहने तक है। आइये जानते हैं इस SUV की कीमत से लेकर इसके फीचर्स और इंजन के बारे में

कीमत की बात करें ग्रैंड विटारा की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर 19.93 लाख रुपये तक जाती है। ग्रैंड विटारा को देश में 26 सितंबर 2022 को लॉन्च ​किया गया था। इसमें लगी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी इसका प्लस पॉइंट है। इसमें 1462 cc और 1490 cc दो इंजन ऑप्शन आते हैं जो 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क मिलता है। ये इंजन 20.58 और 27.97 kmpl तक की माइलेज ऑफर करते हैं।

सेफ्टी के लिए मारुति ग्रैंड विटारा में 6-एयरबैग, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट, पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा आरामदायक सफ़र के लिए कार में

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जिंग,  एडजस्टेबल ड्राइवर सीटर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलेंगे। 5 लोग इसमें सफ़र कर सकते हैं। बिक्री की बात करें तो ग्रैंड विटारा बिकी की बात तो इस साल जून में इस कार की कुल 9,679 यूनिट्स की सेल हुई है।

मारुति सुजुकी ने बताया कि सिर्फ 23 महीने में ग्रैंड विटारा की 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी है। कंपनी के मुताबिक यह अपने सेगमेंट की सबसे तेज बिकने वाली एसयूवी बन गई है। लॉन्च होने के 10 महीने के भीतर ही ग्रैंड विटारा की एक लाख यूनिट्स की बिक्री हो गई थी।

grand-vitara

बिक्री के मामले में इस एसयूवी ने क्रेटा और  सेल्टोस को भी पीछे छोड़ दिया है। लेकिन अब इसकी बिक्री स्लो हो गई है,जिसका एक बड़ा कारण ये है कि काफी समय से इसमें कोई नया अपडेट नहीं आया है, जबकि इस सेगमेंट की सेल्टोस और क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल आ चुके हैं।

Tags:

Latest News

किस ब्लड ग्रुप को होता है किस बीमारी का सबसे ज्यादा ख़तरा ? जाने अपने ब्लड ग्रुप के बारे में किस ब्लड ग्रुप को होता है किस बीमारी का सबसे ज्यादा ख़तरा ? जाने अपने ब्लड ग्रुप के बारे में
ब्लड अलग-अलग के प्रकार होते हैं, जिसे मेडिकल भाषा में ग्रुप कहा जाता है। ब्लड ग्रुप हमारे माता-पिता से अनुवांशिक...
अब फ्री में स्टेडियम में जाकर देख सकेंगे मैच, जानें कैसे मिलेगा टिकट
सिरसा में अंतिम दिन 55 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन , आज़ाद उम्मीदवार भी मैदान में
केजरीवाल को SC से मिली बड़ी राहत , जल्द ही जेल से आएंगे बाहर
जेल में बंद खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल के रिश्तेदारों के घर NIA की रेड
J&K चुनाव से 6 दिन पहले मिले 3 आतंकी ठिकाने ,पेड़ की जड़ में गड्ढा खोदकर रह रहे थे टेररिस्ट
बांग्लादेश की नई सरकार का हिन्दुओ के लिए फरमान , ‘नमाज-अजान के दौरान हिंदू न करें दुर्गा पूजा