पंजाब के मुल्लांपुर स्टेडियम में होंगे महिला क्रिकेट टीम के वनडे मैच

पंजाब के मुल्लांपुर स्टेडियम में होंगे महिला क्रिकेट टीम के वनडे मैच

साल 2025 में इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) के मैचों के बाद अब न्यू चंडीगढ़ यानी मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंदर सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को इंटरनेशनल मैचों के लिए चुना गया है। इस स्टेडियम में पहली बार इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया है।

मुल्लांपुर के स्टेडियम में इस साल सितंबर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 2 वनडे इंटरनेशनल (ODI) मैच खेलेगी। इसके बाद दिसंबर में इस मैदान पर भारतीय टीम का आमना-सामना दक्षिण अफ्रीका से एक टी-20 मैच में होगा। बता दें कि यह मैदान IPL टीम पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड है।

F8-IFmGbsAAkuxq


BCCI के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया और इंडिया विमेंस टीम के बीच सितंबर महीने में होने वाले दोनों ODI मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने थे, लेकिन वहां आउटफील्ड और पिचों के नवीनीकरण का काम चल रहा है। इस वजह से मैचों को शिफ्ट करने का फैसला लिया गया।

Read Also : राजा रघुवंशी के भाई का सोनम की मां पर बड़ा आरोप " मुझे लगता है कि सोनम की मां ने हमसे बातें छिपाईं ...

वहीं, इस साल साउथ अफ्रीका की पुरुष टीम भी भारत दौरे पर आ रही है। उसका दौरा 14 नवंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा। टीम पांच टी-20 मैच खेलेगी, जिसमें से 11 दिसंबर को होने वाले मैच की मेजबानी मुल्लांपुर स्टेडियम को दी गई है। जबकि, 14 दिसंबर को होने वाला टी-20 मैच मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में होगा।

Related Posts

Latest News