पंजाब जैसी उपजाऊ धरती कही नहीं : CM Mann

पंजाब जैसी उपजाऊ धरती कही नहीं : CM Mann

लुधियाना में आज (मंगलवार को) उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का दौरा रद्द हो गया है। उप राष्ट्रपति को पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ आना था, लेकिन घने कोहरे के कारण हलवारा एयरपोर्ट पर उप-राष्ट्रपति का विमान लैंड नहीं कर पाया। इस कारण उनका दौरा रद्द हो गया है।

PAU में आयोजित इंटरनेशनल कान्फ्रेंस में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया शामिल हुए। CM मान और राज्यपाल कटारिया कान्फ्रेंस को संबोधित किया। जिसमें 400 से अधिक कृषि विशेषज्ञ पहुंचे। PAU के वाइस चांसल सतबीर सिंह गोसल ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को सम्मानित किया। CM मान ने दीप प्रज्जवलित कर कान्फ्रेंस की शुरूआत करवाई।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब फुड बाल है। 180 मीट्रिक टन चावल और 120 मीट्रिक टन गेंहू केन्द्र में हम भेजते है। देश में हरित कांति लाने के लिए पंजाबियों ने बहुत मेहनत की है। चावल उगाने के लिए पंजाब के पानी का स्तर काफी नीचे चला गया फिर भी पंजाबी देश के लिए खड़े है।

पंजाबी जिस भी देश में चले जाए वह कामयाब हो जाता है। पंजाबी खेती और ट्रक चलाने के काम ज्यादा करते है। आज जो इंटरनेशनल डेलीगेट यहां आए है वह खुद देख सकते है कि पंजाबी किस तरह मेहनत करते है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि मैंने पूरी दुनिया घूमी है लेकिन पंजाब जैसी उपजाऊ धरती कही नहीं मिल सकती। दुनिया भर में ऐसी कोई धरती नहीं जो इतनी अधिक फसल पैदा करती हो। क्लाइमेट अब बदल रहा है इसलिए उसी के मुताबिक ही काम करना होगा। आज उप-राष्ट्रपति ने आना था लेकिन मौसम में इतना अधिक बदलाव हुआ कि उनका विमान यहां नहीं उतर पाया। आज जो डेलीगेशन आए है उनके साथ मिलकर हमारे वैज्ञानिक खास चीजे सीखेंगे। एक ही फसल को बीजने के 4 तरीके आ चुके है।

किसानों के लिए कृषि मेले इसलिए लगाए जाते है ताकि वह फसलों पर करने वाली स्प्रे के बारे पुख्ता जानकारियां हासिल कर सके। पंजाब में 8 पेस्टिसाइड्स बैन की है। अभी तक मोनोक्रोटोफॉस स्प्रे चली जा रही है। अधिकारियों से पूछा तो कह रहे है कि पिछले रिकार्ड का माल पड़ा है। हालात बद से बदतर कृषि के हो रहे है।

पराली जलाने वालों को जागरूक करते है कि पराली न जलाए लेकिन किसान यह बात नहीं समझ रहे कि जो पराली वह जला रहे है सबसे पहले जहरीला धुआं उनके अपने गांव से होकर जा रहा है। मान ने कहा कि हमें उन फसलों को बीजना चाहिए जिसमें पानी का बहुत कम इस्तेमाल होता हो। यदि हमने जल की तरफ ध्यान ना दिया तो आने वाले समय में पांच पानियों की धरती का सिर्फ नाम रह जाएगा लेकिन पानी नहीं मिलेगा।

WhatsApp Image 2024-11-12 at 3.36.24 PM (1)

मान ने कहा कि पहले अंग्रेज काले पानी की सजा देते थे लेकिन अब पानियों को गंदा करके हम खुद काले पानी की सजा भुगत रहे है। कुदरत ने हमें हर तरह का मौसम दिया है हमें उसका सही इस्तेमाल करना चाहिए। मान ने कहा कि भविष्य में आने वाली दिक्कतों का समाधान समय रहते करना चाहिए। मान ने कहा कि भारत एक अंगुठी है जिसका नग पंजाब है। इसलिए पंजाब के नग को फीका नहीं पड़ने देना।

Latest News

पानीपत में PM के कार्यक्रम के लिए रूट प्लान जारी , टोल प्लाजा पर नहीं रुकेंगी बसें पानीपत में PM के कार्यक्रम के लिए रूट प्लान जारी , टोल प्लाजा पर नहीं रुकेंगी बसें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सेक्टर-13/17 में एलआईसी की बीमा सखी योजना शुरू करने आ रहे हैं। पीएम के स्वागत...
अमृतसर में आज केंद्रीय मंत्री गडकरी और हरियाणा CM सैनी:सहकार भारती राष्ट्रीय अधिवेशन का बनेंगे हिस्सा
किसी के भी Smartphone की हिस्ट्री आपके फोन में मिनटों में खुल जाएगी! बेहद आसान तरीका
प्रेग्नेंसी के दौरान इन बीमारियों का रहता है सबसे ज्यादा रिस्क, जानिए कैसे करे बचाव
सिर्फ 55 रनों के भीतर सिमटी आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम, फिर भी भारत पर बना डाली 157 की विशाल बढ़त
बाबर के बाद CM योगी ने 'जिन्ना के जिन्न' का किया जिक्र, हैदराबाद के निजाम पर भी दिया बयान
अमृतसर से बैंकॉक के लिए अब डायरेक्ट फ्लाइट , 27 दिसंबर से एयर इंडिया एक्सप्रेस की बुकिंग