संत सीचेवाल ने संसद में उठाए पंजाब के मुद्दे:राज्यसभा में रखे 14 सवाल

संत सीचेवाल ने संसद में उठाए पंजाब के मुद्दे:राज्यसभा में रखे 14 सवाल

संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने पंजाब के मुद्दों को जोरदार से ढंग से उठाया। उन्होंने जहां किसानों-मजदूरों का मुद्दा उठाया है, वहीं पंजाब की जरूरतों को भी प्रमुखता से संसद में रखा। संत सीचेवाल की ओर से उठाए गए करीब 14 सवालों के जवाब अब तक विभिन्न मंत्रालयों को मिल चुके हैं।

मानसून सत्र में संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने मुख्य रूप से सुभानपुर-करतारपुर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर और फ्लाईओवर के निर्माण की मांग की। कहा कि वर्ल्ड फंड नेचर फंड की रिपोर्ट के अनुसार 2050 तक 30 शहरों में पीने का संकट होगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि पंजाब के तीन शहर प्रमुख हैं, जालंधर, लुधियाना और अमृतसर सहित शहरों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के संबंध में प्रश्न पूछे गए हैं। इस रिपोर्ट में शामिल बेंगलुरु में जल संकट साफ तौर पर देखा गया, जब पानी की कमी के कारण शिक्षण संस्थानों को बंद करना पड़ा। उन्होंने अपने हर सवाल के जरिए जनहित के मुद्दों, सामाजिक कुरीतियां दूर करने, पर्यावरण बचाने से जुड़े सवाल पूछे हैं।

इसी प्रकार पंजाब और देश में बढ़ते कैंसर के मामलों और उपचार के बारे में, दहेज प्रथा को नियंत्रित करने के लिए सरकार की ओर से किए गए प्रयासों और कार्यों, पंचायतों के विकास और डिजिटलीकरण और वायु प्रदूषण के कारण होने वाली मौतों के बारे में सवाल किए। पंजाब के हवाई अड्डों को अपग्रेड करने तथा अन्य नई अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने, किसान आंदोलन के दौरान सरकार की ओर से मानी गई मांगों को पूरा न करने के कारणों, बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना तहत बनाए गए घर और जारी किए और रोके गए फंड्स संबंधी लि​खित सवाल उठाए।

 

संत सीचेवाल ने इस सत्र में अब तक जलimages (5)वायु परिवर्तन के सबसे बुरे प्रभावों पर अ​धिर जोर दिया कि यह कृषि को कैसे प्रभावित करेगा और पीने के पानी का संकट पैदा करेगा। जिसका असर इस बार साफ दिख रहा है।

Latest News

देश के हर जिले में होगी एक महिला हितैषी ग्राम पंचायत देश के हर जिले में होगी एक महिला हितैषी ग्राम पंचायत
सरकार चाहती है कि देश के हर जिले में कम से कम एक ग्राम पंचायत महिला हितैषी ग्राम पंचायत के...
India Canada Relation : भारत ने कनाडा को फिर चेताया, कहा- गैरजिम्मेदाराना बयानों से होंगे गंभीर परिणाम
गिद्दड़बाहा उपचुनाव में अकाली दल के वोट बैंक पर कांग्रेस-AAP और भाजपा की नजर
नवंबर में गर्मी बनी किसानों के लिए सिरदर्द, गेहूं की बुआई हो सकती है प्रभावित
श्रीनगर की संडे मार्केट में ग्रेनेड हमला, 12 से अधिक लोग घायल
दिल्ली के द्वारका में आतिशबाजी के कारण बड़ा हादसा, बस में लगी आग; दो लोग झुलसे
देश ही नहीं दुनिया में धूमधाम से मनाई जा रही दीवाली