पंजाब सरकार फरवरी 2024 में चार ‘एन.आर.आई. पंजाबियाँ नाल मिलनी’ समारोह करवाएगी: कुलदीप सिंह धालीवाल

पंजाब सरकार फरवरी 2024 में चार ‘एन.आर.आई. पंजाबियाँ नाल मिलनी’ समारोह करवाएगी: कुलदीप सिंह धालीवाल

चंडीगढ़, 9 जनवरी: मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार प्रवासी पंजाबियों के मसलों और शिकायतों से जल्द और तसल्लीबख़्श ढंग से निपटने के लिए ‘एन.आर.आई. पंजाबियाँ नाल मिलनी’ नामक चार कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।   यह जानकारी देते हुए पंजाब के एन.आर.आई. मामलों संबंधी मंत्री स. कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि […]

चंडीगढ़, 9 जनवरी:

मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार प्रवासी पंजाबियों के मसलों और शिकायतों से जल्द और तसल्लीबख़्श ढंग से निपटने के लिए ‘एन.आर.आई. पंजाबियाँ नाल मिलनी’ नामक चार कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।  

यह जानकारी देते हुए पंजाब के एन.आर.आई. मामलों संबंधी मंत्री स. कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि ‘एन.आर.आई. पंजाबियाँ नाल मिलनी’ समारोहों की शुरुआत 3 फरवरी को पठानकोट से होगी, जहाँ पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर और होशियापुर आदि जिलों से सम्बन्धित प्रवासी पंजाबियों के मसले एवं शिकायतों का निपटारा किया जाएगा।  

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इसी तरह 9 फरवरी को एस.बी.एस. नगर (नवांशहर) में एस.बी.एस. नगर, रूपनगर, जालंधर, कपूरथला और एस.ए.एस. नगर (मोहाली) आदि जिलों, जबकि 16 फरवरी को संगरूर में संगरूर, पटियाला, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, मलेरकोटला, बठिंडा, लुधियाना और मानसा आदि जिलों से सम्बन्धित प्रवासी पंजाबियों के मसले हल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसी तरह 22 फरवरी को फिऱोज़पुर में फिऱोज़पुर, फरीदकोट, फाजिल्का, तरन तारन, मोगा और श्री मुक्तसर साहिब आदि जिलों को कवर किया जाएगा।  

स. धालीवाल ने बताया कि प्रवासी पंजाबी 11 जनवरी से 30 जनवरी, 2024 तक विभाग की वेबसाईट:  nri.punjab.gov.in और वाट्सऐप नंबर 9056009884 पर अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं।  

प्रवासी पंजाबियों को इन मिलनी समारोहों में बढ़-चढ़ कर पहुँचने की अपील करते हुए स. धालीवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले साल दिसंबर, 2022 में भी 5 सफल मिलनी के कार्यक्रम करवाए थे, जिस दौरान प्रवासी पंजाबियों ने 605 अलग-अलग शिकायतें दर्ज करवाई थीं, जिनका समाधान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी एन.आर.आई. पुलिस विंग के पास लगातार ऑनलाइन शिकायतें आ रही हैं, जिनका 15 एन.आर.आई. पुलिस थानों और जि़ला प्रशासन एवं राज्य स्तर पर समयबद्ध ढंग से तसल्लीबख़्श समाधान किया जा रहा है।  

इस मौके पर प्रमुख सचिव एन.आर.आई. मामले विभाग श्री दिलीप कुमार, ए.डी.जी.पी. श्री प्रवीन कुमार सिन्हा, विशेष सचिव एन.आर.आई. मामले विभाग श्रीमति कंवलप्रीत बराड़ और श्री परमजीत सिंह के अलावा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।  

Tags:

Latest News

" गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " -  पूर्व CM चन्नी " गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " - पूर्व CM चन्नी
पंजाब में कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी...
'समझौता होगा, लेकिन हमारी कुछ शर्तें...' भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पहली बार बोलीं निर्मला सीतारमण
कथावाचक विवाद के बीच धीरेंद्र शास्त्री पर अखिलेश यादव का 'अंडर द टेबल' तंज
इस वज़ह से हुई शेफाली ज़रीवाला की मौत , पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ख़ुलासा
पीएम मोदी बोले- आपातकाल में संविधान की हत्या की गई; योग को लेकर कही ये बड़ी बात
पंजाब में क्रिकेट खिलाड़ी की मैदान पर मौत ,छक्का मारते ही ली अंतिम सांस
सशक्तिकरण से शोषण तक, उमराव जान अदा के कई जीवन