गाड़ी में बैठे-बैठे पिस्टल साफ करते समय पुलिस इंस्पेक्टर के सिर में लगी गोली, जिससे होगी मौत
Police inspector died due to bullet injury
Police inspector died due to bullet injury
जालंधर में सरकारी पिस्तौल साफ करते समय दुर्घटनावश गोली लगने से सब-इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। ऐसी घटना पहली बार नहीं, पहले भी बहुत बारी ऐसी घटनाये सामने आ चुकी है। सी.आई. ए 50 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर ग्रामीण क्षेत्रों में सेवारत थे। थाना डिवीजन नंबर पुलिस मामले की जांच कर रही है। डिवीज़न नंबर 2 के SHO गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह बुधवार शाम करीब 6.30 बजे CIA स्टाफ रूरल के ऑफिस के पास पार्किंग में अपनी कार में बैठे और सुबह 9 बजे चले गए। सरकारी पिस्टल साफ कर रहा थे।
Read also: सेना में 1 लाख लोग होंगे कम, आर्मी चीफ
इसी बीच अचानक उसकी पिस्तौल से गोली चल गयी, जो उनके सिर में लगी। जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो भूपिंदर सिंह की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक एस.आई भूपिंदर सिंह की मौत हो चुकी थी। भूपिंदर सिंह की पत्नी कुलजीत कौर के बयानों पर धारा 174 के तहत करवाई करते हुए शव को सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।
Police inspector died due to bullet injury