नैनो उर्वरक कृषि क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम : डॉ. संदीप कुमार

नैनो उर्वरक कृषि क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम : डॉ. संदीप कुमार

फतेहगढ़ साहिब 17 फरवरी इफको ने कृषि विज्ञान केंद्र में जिला फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद, खेड़ा और बस्सी पठाना ब्लॉक के उर्वरक/दवा विक्रेताओं के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया। इस प्रशिक्षण में खेड़ा, सरहिंद और बसी पठाना ब्लॉक के लगभग 40 डीलरों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण में मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. संदीप कुमार व […]

फतेहगढ़ साहिब 17 फरवरी

इफको ने कृषि विज्ञान केंद्र में जिला फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद, खेड़ा और बस्सी पठाना ब्लॉक के उर्वरक/दवा विक्रेताओं के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया। इस प्रशिक्षण में खेड़ा, सरहिंद और बसी पठाना ब्लॉक के लगभग 40 डीलरों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण में मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. संदीप कुमार व कृषि विज्ञान केंद्र के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. विपन कुमार रामपाल विशेष रूप से शामिल हुए।
प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए इफको के फील्ड ऑफिसर ने इफको द्वारा विकसित विश्व के पहले नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी उर्वरक के बारे में बताया कि इसके उपयोग से किसान दानेदार यूरिया, डीएपी की खपत को आधा कर सकते हैं और अधिक उत्पादन के लिए नैनो उर्वरक का उपयोग कर सकते हैं। किया जाना चाहिए तथा नैनो उर्वरकों के प्रयोग से रासायनिक उर्वरकों के दुष्प्रभाव जैसे जल एवं पर्यावरण प्रदूषण से भी बचा जा सकता है। नैनो डीएपी के बारे में उन्होंने बताया कि धान की रोपाई के समय 5 मिली प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर जड़ संशोधन किया जा सकता है, जिससे उपज बढ़ सकती है, साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे इफको लिक्विड 100 रु. कंसोर्टियम बोतल कृषि फसलों की उपज बढ़ा सकती है।
श्री अरविन्द सिंह प्रादेशिक प्रबंधक इफको एमसी ने आवश्यकतानुसार कृषि औषधियों के प्रयोग पर जोर दिया तथा यह भी कहा कि किसान इफको की सभी कृषि औषधियों को किसी भी कृषि समिति से उचित दर पर खरीद सकते हैं।
डॉ। कृषि विकास अधिकारी दमन झांजी ने नैनो उर्वरकों के प्रयोग पर जोर दिया तथा उन्होंने यह भी बताया कि किसान वीर मिल वितरण कर उर्वरक लें तथा पीओएस मशीन से समय पर उर्वरक बेचें। उन्होंने लिक्विड कंसोर्टिया का इस्तेमाल करने को कहा.
कृषि विज्ञान केंद्र के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ.विपिन रामपाल ने कृषि से संबंधित तकनीकी बिंदु साझा किए और नई कृषि तकनीकों को समय रहते अपनाने को कहा। कार्यक्रम में सरहिंद, खेड़ा और बस्सी पठाना ब्लॉक के लगभग 35 डीलर पार्टनर्स ने भाग लिया और इस प्रशिक्षण के संचालन के लिए इफको द्वारा उन्हें धन्यवाद दिया गया।

Tags:

Latest News

कार्तिकेय शर्मा के खुलासे पर हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति का किनारा कार्तिकेय शर्मा के खुलासे पर हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति का किनारा
हरियाणा के निर्दलीय राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा द्वारा किरण चौधरी के कांग्रेस में रहते हुए उसके पक्ष में वोट डालने...
पंजाब-हिमाचल पुलिस ने 3 महीने में पकड़े 346 तस्कर ,220 पर FIR
पीएम मोदी ने क्यों ठुकराया था ट्रंप का न्योता? किया खुलासा
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में कर डाली सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
पासपोर्ट के लिए आवेदन करने हेतु महिला को पति के हस्ताक्षर लेने की आवश्यकता नहीं: उच्च न्यायालय
लुधियाना में उपचुनाव की वोटिंग हुई खत्म , 50 % से भी कम हुआ मतदान
रोज योग करेंगे तो मिलेंगे ये फायदे, तन और मन दोनों बनेंगे हेल्दी