लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद वापस लौटे पंजाब के युवक ने बताई सच्चाई बोले ' अमेरिका जाने का सपना टूटा

लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद वापस लौटे पंजाब के युवक ने बताई सच्चाई बोले ' अमेरिका जाने का सपना टूटा

पंजाब के जिला मोगा के हलका धर्मकोट के गांव पंडोरी आराइयां के युवक जसविंदर सिंह, जो बेहतर भविष्य की तलाश में अमेरिका गए थे, आखिरकार लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद खाली हाथ वापस लौट आए।

जसविंदर सिंह ने बताया कि वह 24 दिसंबर को अमेरिका गए थे, लेकिन 27 जनवरी को मैक्सिको बॉर्डर पार करने के दौरान उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि वे एक नाव के जरिए 20 अन्य युवाओं के साथ कई नहरों और जंगलों को पार करते हुए आगे बढ़े। मगर जब उन्हें हिरासत में लिया गया तो उन्हें एक डिटेंशन सेंटर में भेज दिया गया, जहां करीब 20 दिनों तक रखा गया।

जसविंदर ने बताया कि डिटेंशन सेंटर में उन्हें अमानवीय परिस्थितियों में रखा गया। ठंडी हवाएं छोड़ी जाती थीं और उनके कपड़े तक उतरवा लिए जाते थे। अंततः उन्हें अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया गया। जसविंदर ने कहा कि डिटेंशन सेंटर से ही उनके हाथों में हथकड़ियां डाल दी गई थीं और उन्हें उसी हालत में फ्लाइट से भारत भेजा गया। अमृतसर पहुंचने तक उन्हें जंजीरों में जकड़कर रखा गया और सिर्फ हवाई अड्डे पर उतरने से पहले ही उनकी हथकड़ियां खोली गईं।

जसविंदर के परिवार ने बताया कि अमेरिका भेजने के लिए उन्होंने अपनी 1.5 एकड़ जमीन बेच दी, घर गिरवी रख दिया और रिश्तेदारों से उधार पैसे लिए थे। इस पूरे सफर में उनका करीब 45 लाख रुपये खर्च हो गया, लेकिन अंत में उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।

जसविंदर के माता-पिता और रिश्तेदारों ने सरकार से इस मामले में न्याय दिलाने की अपील की है। गांव के सरपंच अमन पंडोरी सहित अन्य ग्रामीण भी उनके समर्थन में आए हैं।  हलका धर्मकोट के विधायक देविंदरजीत लाडी ने परिवार से मुलाकात कर आश्वासन दिया कि जसविंदर और एजेंट को दिए गए पैसे की वसूली करवाई जाएगी।WhatsApp Image 2025-02-17 at 3.11.38 PM

Read Also :अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे CM मान ! डिपोर्ट भारतीयों के ठहरने के लिए किए गए विशेष इंतजाम 

यह घटना उन हजारों युवाओं के लिए एक चेतावनी है, जो बिना सही जानकारी और कानूनी प्रक्रिया के विदेश जाने का सपना देखते हैं और दलालों के झांसे में आकर अपना सब कुछ गंवा बैठते हैं।

Latest News

वल्र्ड कप विजेता पूजा बोहरा पहुंची भिवानी फूल मालाओं के साथ हुआ स्वागत वल्र्ड कप विजेता पूजा बोहरा पहुंची भिवानी फूल मालाओं के साथ हुआ स्वागत
भिवानी पहुंचने पर वल्र्ड कप में रजत पदक विजेता पूजा बोहरा का फूल मालाओं के साथ परिजनों व खेल प्रेमियों...
पंजाब विधानसभा सत्र की कार्यवाही कल सुबह 10 बजे तक की गई स्थगित
जगुआर दुर्घटना में मारे गए भारतीय वायुसेना के पायलट जून में बने थे पिता , एक सप्ताह पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे
नागरिकता, आधार और समय पर मतदाता सूची संशोधन पर सुप्रीम कोर्ट के चुनाव आयोग से किए सवाल
ख़त्म हुई SYL विवाद पर पंजाब-हरियाणा के CM की मीटिंग , जानिए किस बात पर बनी सहमति
उड्डयन मंत्रालय को सौंपी गई एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट, AAIB कर रही है जांच
CM भगवंत मान ने सेहत बीमा योजना की लॉन्च , पंजाब के सभी लोगों को 10 लाख तक मुफ्त इलाज