‘आप की सरकार आप के द्वार’ कैंप लोगों को घर बैठे सरकारी सेवाएं देने का बड़ा प्रयास-ईटीओ
अमृतसर, 6 फरवरी: कैबिनेट मंत्री स. हरभजन सिंह ईटीओ ने जंडियाला गुरू में ‘आप की सरकार आप के द्वार’ कैंप का जायज़ा लेते हुए कहा कि मुझे आज इस बात की अथाह ख़ुशी हुई है कि लोगों के काम करने के लिए सभी दफ़्तर एक जगह बैठे हैं और लोगों के काम मौके पर ही हो रहे हैं। […]
अमृतसर, 6 फरवरी:
कैबिनेट मंत्री स. हरभजन सिंह ईटीओ ने जंडियाला गुरू में ‘आप की सरकार आप के द्वार’ कैंप का जायज़ा लेते हुए कहा कि मुझे आज इस बात की अथाह ख़ुशी हुई है कि लोगों के काम करने के लिए सभी दफ़्तर एक जगह बैठे हैं और लोगों के काम मौके पर ही हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यों को करवाने के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था, परन्तु आज यह कार्य बिना कोई पैसे और परेशानी के हो रहे हैं, जो कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान का बड़ा प्रयास है। उन्होंने मुख्यमंत्री स. मान द्वारा किए जा रहे ऐलान, जिसमें रजिस्टरियों के लिए एनओसी नहीं रहेगी, का स्वागत करते हुए कहा कि यह पंजाब के लोगों को बड़ी राहत देने वाला फ़ैसला है, जिससे तहसीलों और अन्य दफ्तरों में होने वाला भ्रष्टाचार रुक जाएगा।
उन्होंने इस मौके पर कैंप में चल रहे हरेक काउन्टर का जायज़ा लिया और अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पीठ थपथपाते हुए उनको लोक सेवा के लिए प्रेरित किया। स. हरभजन सिंह कैबिनेट मंत्री ने इलाके के कार्य करवाने आए लोगों को मिलकर उनका कैंप के प्रति नज़रिया भी जाना। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 43 तरह की अलग- अलग सेवाएं इन कैंपों में दी जा रही हैं, वह भी लोगों के द्वार पर जाकर मिल रही हैं। कैबिनेट मंत्री ने कैंप में मौके पर ही नगर कौंसिल जंडियाला गुरू द्वारा नो ड्यू सर्टिफिकेट भी लोगों को बाँटे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हर शहर, हर वार्ड, हर गाँव इन कैंपों के अंतर्गत कवर किया जाएगा और लोगों से अपील है कि वह इन कैंपों का लाभ लेते हुए हर तरह की सेवा के लिए कैंपों में ज़रूर आएँ। इस मौके पर हलके के लोगों ने मान सरकार द्वारा किए गए इस बड़े प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान ने जिस तरह के वायदे लोगों के साथ किए थे, उस तरह से ही काम कर रहे हैं। इस मौके पर पार्टी के नेता श्री नरेश पाठक, स. छनाख सिंह चेयरमैन और अन्य आदरणीय भी उपस्थित थे।