प्रेग्नेंसी में बैंगन खाना चाहिए या नहीं? एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे-नुकसान

प्रेग्नेंसी में बैंगन खाना चाहिए या नहीं? एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे-नुकसान

 प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को अपने खानपान का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। दरअसल, प्रेग्नेंसी में आप जो कुछ भी खाती-पीती हैं, उसका सीधा असर आपके गर्भ में पल रहे शिशु पर पड़ता है। यही वजह है कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को कुछ चीजों को खाने-पीने की मनाही होती है। दरअसल, गर्भवती महिलाओं को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वो कुछ ऐसा न खाएं-पिएं, जिससे उनके होने वाले बच्चे को नुकसान पहुंचे। ऐसी ही एक धारणा यह है कि गर्भवती महिलाओं को बैंगन नहीं खाना चाहिए। कई लोगों का यह मानना होता है कि बैंगन का सेवन गर्भवती महिला और उसके गर्भस्थ शिशु के लिए नुकसानदायक हो सकता है। वहीं, कुछ लोगों को लगता है कि प्रेगनेंसी में बैंगन खाना सुरक्षित है। आइए, डाइट्रीफिट की डायटीशियन अबर्ना माथीवानन से जानते हैं कि प्रेग्नेंसी में बैंगन खाना चाहिए या नहीं? 

क्या प्रेग्नेंसी में बैंगन खा सकते हैं? 
डायटीशियन अबर्ना माथीवानन के मुताबिक, प्रेग्नेंट महिलाएं बैंगन खा सकती हैं। दरअसल, इसमें फाइबर, फोलिक एसिड और पोटैशियम जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो भ्रूण के विकास में मदद करते हैं। लेकिन आपको रोज या बहुत अधिक मात्रा में इसका सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि गर्भावस्था में बैंगन का ज्यादा सेवन करने गर्भपात का खतरा रहता है।

प्रेग्नेंसी में बैंगन खाने के नुकसान 
डायटीशियन अबर्ना माथीवानन बताती हैं कि बैंगन में बहुत ज्यादा मात्रा में फाइटोहार्मोंस होते हैं, जो प्रेग्नेंसी में पीरियड्स को उत्तेजित करने का काम कर सकता है। इससे गर्भस्थ शिशु को नुकसान हो सकता है।

download (44)

इसके अलावा, प्रेग्नेंसी के दौरान बैंगन का अधिक सेवन करने से प्री-मैच्योर डिलीवरी का खतरा भी बढ़ सकता है। दरअसल, बैंगन को टोक्‍सोप्‍लाज्‍मोसिस युक्‍त मिट्टी में उगाया जाता है। यह मिट्टी प्रीमैच्योर डिलीवरी का कारण बन सकती है। इसलिए बैंगन को अच्छी तरह धोकर पकाने के बाद ही खाना चाहिए।
प्रेग्नेंसी में बैंगन खाने से कुछ महिलाओं को एसिडिटी और पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में, जिन महिलाओं को पहले से ही एसिडिटी की समस्या है, उन्हें बैंगन का सेवन नहीं करना चाहिए या सीमित मात्रा में ही करना चाहिए।
कई प्रेग्नेंट महिलाओं को बैंगन खाने से एलर्जी की समस्या हो सकती है, जिससे उन्हें रैशेज, खुजली और उल्टी आने की समस्या हो सकती हैं।
प्रेग्नेंसी में इस तरह करें बैंगन का सेवन
प्रेग्नेंसी में बैंगन का सेवन करने के लिए इसे पानी से तरह से अच्छी तरह के बाद ही पकाएं और इसका सीमित मात्रा में ही सेवन करें। अगर आपको पहले से ही बैंगन से एलर्जी है, तो भूलकर भी इसका सेवन न करें। इसके अलावा, अगर आपको एसिडिटी, पथरी या पाइल्स जैसी कोई पाचन संबंधी समस्या है, तो बैंगन का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

Tags:

Latest News

कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी का विरोध:एसजीपीसी कर चुका बैन की मांग कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी का विरोध:एसजीपीसी कर चुका बैन की मांग
कंगना रनोट की विवादित फिल्म ‘इमरजेंसी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एसजीपीसी के विरोध के बाद भी पंजाब...
हरियाणा सरकार ने 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट की तैयार ,15 दिन में कार्रवाई रिपोर्ट तलब की
केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, लिखा मेट्रो में स्टूडेंट को मिले 50% छूट
पंजाब में 25 किसानों पर गिरफ्तारी वारंट जारी , PM सुरक्षा चूक मामले में जोड़ी गई धारा 307
लंदन की सड़कों पर बिना पैंट पहने क्यों उतरे हजारों लोग, जानें इसकी वजह
सेक्सुअल डिजीज होने का खतरा किसको होता है ज्यादा महिलाओं को या पुरुषों को? ये है असली डाटा
 सरफराज खान पर लगा 'धोखा' देने का आरोप, टीम इंडिया से कट सकता है पत्ता !