हरियाणा में कब्र खोदकर निकाली 17 बच्चों की मां की लाश

हरियाणा में कब्र खोदकर निकाली 17 बच्चों की मां की लाश

हरियाणा के पानीपत में 3 दिन पहले दफनाई गई एक महिला की लाश को आज कब्र से निकाला गया। महिला की लाश अधजली हालत में मिली थी, जिसे हादसा मानकर परिजनों ने दफना दिया था। अब घटना के 2 दिन बाद महिला की बेटी ने मां का मोबाइल और आभूषण खोजे तो नहीं मिले।

इसके आधार पर उसने हत्या की आशंका जताई है। महिला की बेटी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पानीपत में मतलौडा के अंतर्गत थाना इसराना के गांव पलडी में प्रशासन ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में महिला के शव को कब्र से निकाला गया। साथ ही मौके पर FSL टीम भी पहुंची। निरीक्षण के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत सिविल हॉस्पिटल में भेज दिया गया है। मृतक महिला की बेटी ने बताया है कि महिला के 17 बच्चे हुए, लेकिन उनमें से वह अकेली बची है। बाकी सभी 16 बच्चों की मौत हो चुकी है।

मृतक महिला का नाम सलामती शेख था। उनकी बेटी बिनोद ने बताया है कि उसकी शादी डिकाडला गांव में हुई है। फिलहाल वह समालखा में रहती है। उसने बताया, 'मेरी मां सलामती शेख पैतृक गांव इसराना थाना के पलडी में रहती थी।

2 दिसंबर को चाचा के लड़के फिरोज ने फोन कर मुझे बताया कि ताई की मौत हो गई है। जब मैं गांव पहुंची तो देखा कि कमरे में आग लगी होने के कारण मेरी मां का आधा शरीर जल चुका था। कमरे में चारपाई और कपड़े भी जल चुके थे। उसके सिर पर चोट भी थी।'

बिनोद ने बताया है कि पहले हमें यह एक हादसा लगा। क्योंकि, मां को बीड़ी पीने की आदत थी। साथ ही हार्ट की पेशेंट भी थी। इससे हमें आशंका हुई कि बीड़ी पीते समय मां को दौरा पड़ा होगा और वह गिर गई होगी। इससे उसके सिर में चोट लगी होगी। साथ ही बीडी से आग लगी होगी, जिससे मां की मौत हो गई।

बेटी ने बताया कि घटना के एक दिन बाद मैंने अपनी मां के मोबाइल पर फोन किया, तो फोन की घंटी बजी, लेकिन फोन काट दिया गया। यह मुझे अजीब लगा। फिर मैंने बार-बार फोन किया, लेकिन फोन कटता रहा। फिर मैंने घर की तलाशी ली तो घर से मोबाइल फोन और मेरी मां के जेवरात गायब मिले।

WhatsApp Image 2024-12-05 at 12.45.38 PM

तब मुझे शक हुआ कि मेरी मां की जलने से मौत नहीं हुई, बल्कि उनकी हत्या की गई है। क्योंकि, मां के सिर पर चोट का निशान था और पास में रखे बेड पर भी हमें खून के निशान दिखाई दिए थे। इसके बाद थाना इसराना में मैंने मामला दर्ज करवाकर तहकीकात करने की गुहार लगाई।

थाना इसराना पुलिस ने महिला की बेटी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आज महिला के शव को खोदकर कब्र से निकाला गया है। अब इसका पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा और मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा। साथ ही दोषी की तलाश के लिए फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है।

Latest News

कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी का विरोध:एसजीपीसी कर चुका बैन की मांग कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी का विरोध:एसजीपीसी कर चुका बैन की मांग
कंगना रनोट की विवादित फिल्म ‘इमरजेंसी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एसजीपीसी के विरोध के बाद भी पंजाब...
हरियाणा सरकार ने 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट की तैयार ,15 दिन में कार्रवाई रिपोर्ट तलब की
केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, लिखा मेट्रो में स्टूडेंट को मिले 50% छूट
पंजाब में 25 किसानों पर गिरफ्तारी वारंट जारी , PM सुरक्षा चूक मामले में जोड़ी गई धारा 307
लंदन की सड़कों पर बिना पैंट पहने क्यों उतरे हजारों लोग, जानें इसकी वजह
सेक्सुअल डिजीज होने का खतरा किसको होता है ज्यादा महिलाओं को या पुरुषों को? ये है असली डाटा
 सरफराज खान पर लगा 'धोखा' देने का आरोप, टीम इंडिया से कट सकता है पत्ता !