कार ने पैदल चल रहे 4 लोगों को मारी टक्कर; 3 लड़कों की मौत व 1 घायल
Car hits 4 people
Car hits 4 people
महेंद्रगढ़ के कनीना कस्बे में देर रात 1 तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से पैदल जा रहे 3 लोगों की मौत हो गई। कनीना के निवासी तीनों गाहड़ा रोड स्थित 1 मैरिज प्लेस में शादी समारोह से शामिल होकर वापस लौट रहे थे।
Read also: उपायुक्त ने ढंडी कदीम स्कूल का दौरा किया, छात्रों के साथ बैठकर मध्याह्न भोजन खाया
गाहड़ा रोड पर 1 टाटा टियागो गाड़ी ने चार लोगों को कुचल दिया। इस सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर में रेफर किया गया। जिनमें 1 बच्चा भी बताया जा रहा है। उपचार के दौरान पीजीआई रोहतक में 1 अन्य घायल ने भी दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान कनीना निवासी 17 वर्षीय योगेश, 35 वर्षीय सुरेंद्र व 32 वर्षीय बबलू के तौर पर हुई है। पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया है।
Car hits 4 people