हरियाणा में उमीदवार आज भरेंगे अपना नामांकन ,विनेश फोगाट जुलाना और आरती राव अटेली से नॉमिनेशन करेंगी
हरियाणा में बुधवार यानी आज कई दिग्गज राजनीतिक उम्मीदवार नामांकन भरेंगे। इनमें रोहतक की गढ़ी सांपला किलोई से पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा भी शामिल हैं। नामांकन से पहले उनके घर हवन चल रहा है। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव अटेली से नामांकन करेंगी। यह उनका पहला चुनाव है।
रेसलर विनेश फोगाट जींद की जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरेंगी। विनेश का भी यह पहला चुनाव है।
हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर अभी तक 277 उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं। कल 12 सितंबर को नामांकन की आखिरी तारीख है। प्रदेश में 4 अक्टूबर को वोटिंग और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे।
आम आदमी पार्टी के सीनियर उपाध्यक्ष कलायत से पार्टी उम्मीदवार अनुराग ढांडा भी आज नामांकन भरेंगे। उनके नामांकन के लिए मनीष सिसोदिया भी पहुंच रहे हैं। कलायत पहुंचने से पहले सिसोदिया ने मुरथल ढाबे में पराठे खाते हुए फोटो शेयर कीं।
भाजपा के पूर्व बागी मंत्री रामबिलास शर्मा आज महेंद्रगढ़ से नामांकन भरेंगे। अभी तक भाजपा ने उनकी टिकट अनाउंस नहीं की है। फिर भी वह नामांकन का ऐलान कर चुके हैं।