एयरपोर्ट पर पैपराजी को देख नाराज हुईं अनायरा

पिता कपिल शर्मा से की शिकायत, बोलीं- 'आपने कहा था कि...'

 एयरपोर्ट पर पैपराजी को देख नाराज हुईं अनायरा

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा बीती रात अपनी फैमिली के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. उनके साथ पत्नी गिन्नी चतरथ, बेटी अनायरा और बेटे त्रिशान भी दिखे. एयरपोर्ट पर पैपराजी को देखकर कपिल शर्मा की बेटी अनायरा थोड़ी नाराज हो गईं और फिर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

download (11)

वीडियो में देखा जा सकता है कि अनायरा ब्लू और व्हाइट कलर का नाइट सूट पहने हुए नजर आ रही हैं. वह एयरपोर्ट पर मां गिन्नी का हाथ पकड़े हुए दिखीं. वहीं, कपिल शर्मा गोद में बेटे त्रिशान को लिए हुए नजर आए. पैपराजी के सामने गिन्नी और कपिल शर्मा पोज देकर फोटोज क्लिक कराने लगते हैं, तभी बेटी अनायरा पिता कपिल शर्मा से शिकायत करती हैं.


अनायरा पिता कपिल शर्मा को खींचते हुए कहती हैं, ‘पापा आपने बोला था कि फोटोज नहीं क्लिक करेंगे.’ यह सुनकर कपिल-गिन्नी और वहां पर मौजूद फोटोग्राफर्स हंसने लगते हैं. इसके बाद गिन्नी बेटी से कहती हैं, ‘अनायरा सबको गुड नाइट बोल दो, बाय कर दो’, लेकिन वह ऐसा नहीं करती हैं.

कपिल और गिन्नी ने 6 साल पहले रचाई थी शादी
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने साल 2018 में जालंधर में शादी रचाई थी. इससे पहले कपल ने एक-दूसरे को कई सालों तक डेट किया था. साल 2019 में कपिल और गिन्नी ने बेटी अनायरा का स्वागत किया था. इसके बाद साल 2021 में कपल के बेटे त्रिशान का जन्म हुआ था.

कपिल शर्मा का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी टीम के साथ पहले सीजन के आखिरी एपिसोड की शूटिंग पूरी की है. पहला सीजन ऑफ एयर होने के बाद जल्द ही इसका दूसरा सीजन आएगा. इसके अलावा कपिल शर्मा पिछले कई सालों से बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उन्होंने मार्च महीने में रिलीज हुई करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनन की फिल्म ‘क्रू’ में काम किया था. यह मूवी दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा बिजनेस कर चुकी है.

Latest News

समलैंगिकों पर दया करें , ऐसी बातें न कहें कि पछताना पड़े - महिला बिशप की ट्रम्प से अपील समलैंगिकों पर दया करें , ऐसी बातें न कहें कि पछताना पड़े - महिला बिशप की ट्रम्प से अपील
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मंगलवार को राजधानी वॉशिंगटन के नेशनल कैथेड्रल चर्च में एक प्रार्थना में हिस्सा लिया था। रॉयटर्स के...
डल्लेवाल के अनशन का आज 60वां दिन , डॉ. स्वाईमान सिंह का फेसबुक पेज ब्लॉक
2 लाख व्यापारियों का ढाई हजार करोड़ माफ ,सरकार ने कैबिनेट में दी मंजूरी
पंजाब में नशे के पीछे किसका है हाथ ? जानिए राजपाल कटारिया ने किस का देश का लिए नाम
हरियाणा कैबिनेट मीटिंग, महिलाओं को ₹2100 महीना देने की तैयारी
चायवाले ने फैलाई पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह , चलती ट्रेन से पहले कूदे दो यात्री
सिद्धू मूसेवाला का नया गाना 'लॉक' रिलीज, मिनटों में मिले लाखों से ज्यादा व्यूज