घर से बाहर आते ही चाहत पांडे का खुलासा, कौन बनेगा इस सीजन का विनर

घर से बाहर आते ही चाहत पांडे का खुलासा, कौन बनेगा इस सीजन का विनर

बिग बॉस के फिनाले में अब कुछ ही दिन बचे हैं. फिनाले से पहले कंटेस्टेंट घर से बेघर हो रहे हैं. वीकेंड का वार में चाहत पांडे घर से बेघर हो गई हैं. चाहत के घर से बाहर आते ही बिग बॉस को अपने टॉप 7 कंटेस्टेंट मिल गए हैं. चाहत ने बिग बॉस के घर से बाहर आते ही कई खुलासे कर डाले हैं. साथ ही उन्होंने बता दिया है कि इस सीजन की ट्रॉफी कौन अपने घर लेकर जाने वाला है.

चाहत ने बिग बॉस से बाहर आते ही जियो सिनेमा को इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने अपनी 14 हफ्ते की जर्नी के बारे में बात की है. वो 15 हफ्ते के इस शो में 14 हफ्ते घर में रही हैं. ये भी उनके लिए किसी अचीवमेंट से कम नहीं है.

अविनाश को ईशा ने बना रखा है अपना नौकर
चाहत ने कहा- अगर वो इस हफ्ते शो से नहीं जाती तो ईशा को शो से जाना चाहिए. अविनाश के बिना ईशा का कोई वजूद नहीं है. अविनाश ईशा के सारे काम करता है. उसके कपड़े प्रेस करने से लेकर प्लेट धोता है. ईशा ने अविनाश को अपना नौकर बनाया हुआ है. अविनाश है तो ईशा है.

Gg_sncIbYAAImj8

जब चाहत से पूछा गया कि इस सीजन का विनर कौन बनने वाला है. इस पर चाहत ने दो सदस्यों का नाम लिया है. चाहत ने कहा- जितने लोग बचे हैं उनमें से मैं चाहती हूं कि विनर चुम या करण बनें.

रजत के बारे में बात करते हुए चाहत ने कहा- रजत ने मुझे बहुत रुलाया है. रजत के सामने इंग्लिश में कुछ बोल दो तो वो कहता है ये अरे ये क्या बोल दिया. ये क्या कह रहा है. मगर उसे सब पता है उसे इंग्लिश समझ आती है. वो बहुत सारी ऐसी चीजें बोलता है जिसे देखकर आपको समझ आ जाएगा कि वो बस एक्टिंग कर रहा है.

Latest News

वल्र्ड कप विजेता पूजा बोहरा पहुंची भिवानी फूल मालाओं के साथ हुआ स्वागत वल्र्ड कप विजेता पूजा बोहरा पहुंची भिवानी फूल मालाओं के साथ हुआ स्वागत
भिवानी पहुंचने पर वल्र्ड कप में रजत पदक विजेता पूजा बोहरा का फूल मालाओं के साथ परिजनों व खेल प्रेमियों...
पंजाब विधानसभा सत्र की कार्यवाही कल सुबह 10 बजे तक की गई स्थगित
जगुआर दुर्घटना में मारे गए भारतीय वायुसेना के पायलट जून में बने थे पिता , एक सप्ताह पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे
नागरिकता, आधार और समय पर मतदाता सूची संशोधन पर सुप्रीम कोर्ट के चुनाव आयोग से किए सवाल
ख़त्म हुई SYL विवाद पर पंजाब-हरियाणा के CM की मीटिंग , जानिए किस बात पर बनी सहमति
उड्डयन मंत्रालय को सौंपी गई एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट, AAIB कर रही है जांच
CM भगवंत मान ने सेहत बीमा योजना की लॉन्च , पंजाब के सभी लोगों को 10 लाख तक मुफ्त इलाज