पंजाब में पुलिस चौकी पर आतंकी हमला , ऑटो से फेंका हैंड ग्रेनेड ..

पंजाब में पुलिस चौकी पर आतंकी हमला , ऑटो से फेंका हैंड ग्रेनेड ..

भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हैंड ग्रेनेड हमला किया गया। यह धमाका कलानौर कस्बे की बख्शीवाल चौकी पर हुआ। खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं। जानकारी के मुताबिक ग्रेनेड एक ऑटो से फेंका गया था। पुलिस ने ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया है।

पंजाब में 26 दिन में यह 7वां हमला है। जिसमें खालिस्तानी समर्थक आतंकी संगठन 5 धमाके करने में सफल रहे, जबकि पुलिस 1 बम बरामद करने में सफल रही, जिसे अजनाला थाने से बरामद किया गया।

WhatsApp Image 2024-12-19 at 2.31.56 PM

खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा- इस घटना को जत्थेदार भाई रणजीत सिंह जम्मू के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। पंजाब के युवाओं को शिकार बनाने वाले पुलिस अधिकारी यूपी और बिहार से भर्ती किए गए थे। जो सिख और सिख उग्रवादी बकवास कर रहे हैं, उन्हें इसका जवाब मिलता रहेगा। पंजाब को बर्बाद करने की कोशिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

Related Posts

Latest News