पंजाब में खालिस्तान समर्थक MP का भाई नशे समेत गिरफ्तार

पंजाब में खालिस्तान समर्थक MP का भाई नशे समेत गिरफ्तार

पंजाब में पुलिस ने खालिस्तान समर्थक खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह को आइस (ड्रग्स) समेत गिरफ्तार किया है। अमृतपाल पंजाब में नशा विरोधी मुहिम चलाकर सुर्खियों में आया था।अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह से 5 ग्राम आइस बरामद की गई है। हरप्रीत से बरामद ड्रग मेथैम्फेटामाइन बताई जा रही है। इसके बाद उसका देर रात को ही मेडिकल भी कराया गया।सूत्रों का यह भी कहना है कि जिस वक्त उसे पकड़ा गया, वह नशे में था। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले की वीडियोग्राफी भी की है।

GSQuGNhboAAUunZ

हरप्रीत के साथ एक और उसका साथी था। जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है। फिल्लौर हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया है। ये उस वक्त कार में सवार थे।अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी अंकुर गुप्ता ने की है। एसएसपी अंकुर गुप्ता ने कहा- हमने हरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है। हम जल्द ही इस बारे में जानकारी आपसे साझा करेंगे। हरप्रीत से आइस बरामद की है।फिलहाल SSP ने जब्त की गई ड्रग्स की मात्रा के बारे में कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा कि इसके बारे में हम जल्द ही मीडिया से जानकारी साझा करेंगे।पुलिस दोपहर में अमृतपाल के भाई हरप्रीत को उसके साथी के साथ कोर्ट में पेश करेगी

अमृतपाल के पिता ने तरसेम सिंह ने कहा- हमने नशे के खिलाफ जो आवाज उठाई, उसे दबाने के लिए सरकार हमें बदनाम करना चाहती है। उन्होंने कहा कि पुलिस को जहां नशा रोकने की जरूरत थी, उस काम करने को बजाय दबाव में काम कर रही है।उन्होंने कहा कि हरप्रीत दोपहर 12 बजे गया था। उसके बाद हमने करीब 2 घंटे बाद फोन किया तो फोन बंद आ रहा था।

Latest News

" गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " -  पूर्व CM चन्नी " गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " - पूर्व CM चन्नी
पंजाब में कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी...
'समझौता होगा, लेकिन हमारी कुछ शर्तें...' भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पहली बार बोलीं निर्मला सीतारमण
कथावाचक विवाद के बीच धीरेंद्र शास्त्री पर अखिलेश यादव का 'अंडर द टेबल' तंज
इस वज़ह से हुई शेफाली ज़रीवाला की मौत , पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ख़ुलासा
पीएम मोदी बोले- आपातकाल में संविधान की हत्या की गई; योग को लेकर कही ये बड़ी बात
पंजाब में क्रिकेट खिलाड़ी की मैदान पर मौत ,छक्का मारते ही ली अंतिम सांस
सशक्तिकरण से शोषण तक, उमराव जान अदा के कई जीवन