पंजाब में खालिस्तान समर्थक MP का भाई नशे समेत गिरफ्तार

पंजाब में खालिस्तान समर्थक MP का भाई नशे समेत गिरफ्तार

पंजाब में पुलिस ने खालिस्तान समर्थक खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह को आइस (ड्रग्स) समेत गिरफ्तार किया है। अमृतपाल पंजाब में नशा विरोधी मुहिम चलाकर सुर्खियों में आया था।अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह से 5 ग्राम आइस बरामद की गई है। हरप्रीत से बरामद ड्रग मेथैम्फेटामाइन बताई जा रही है। इसके बाद उसका देर रात को ही मेडिकल भी कराया गया।सूत्रों का यह भी कहना है कि जिस वक्त उसे पकड़ा गया, वह नशे में था। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले की वीडियोग्राफी भी की है।

GSQuGNhboAAUunZ

हरप्रीत के साथ एक और उसका साथी था। जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है। फिल्लौर हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया है। ये उस वक्त कार में सवार थे।अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी अंकुर गुप्ता ने की है। एसएसपी अंकुर गुप्ता ने कहा- हमने हरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है। हम जल्द ही इस बारे में जानकारी आपसे साझा करेंगे। हरप्रीत से आइस बरामद की है।फिलहाल SSP ने जब्त की गई ड्रग्स की मात्रा के बारे में कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा कि इसके बारे में हम जल्द ही मीडिया से जानकारी साझा करेंगे।पुलिस दोपहर में अमृतपाल के भाई हरप्रीत को उसके साथी के साथ कोर्ट में पेश करेगी

अमृतपाल के पिता ने तरसेम सिंह ने कहा- हमने नशे के खिलाफ जो आवाज उठाई, उसे दबाने के लिए सरकार हमें बदनाम करना चाहती है। उन्होंने कहा कि पुलिस को जहां नशा रोकने की जरूरत थी, उस काम करने को बजाय दबाव में काम कर रही है।उन्होंने कहा कि हरप्रीत दोपहर 12 बजे गया था। उसके बाद हमने करीब 2 घंटे बाद फोन किया तो फोन बंद आ रहा था।

Latest News

चंडीगढ़ और हिमाचल में मेडिकल अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द चंडीगढ़ और हिमाचल में मेडिकल अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द
भारत की पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में सभी मेडिकल अधिकारियों की छुट्टियां...
पाकिस्तान की 15 शहरों पर हमले की नापाक कोशिश नाकाम
अमेरिकी हथियारों के बाद चीन के एयर डिफेंस सिस्टम को भी भारत ने किया तबाह,
जो देश का विरोधी, वह हमारा भी विरोधी पाकिस्तानी कॉमेडियन पर भड़के पंजाबी एक्टर Binnu Dhillon
भारत की एक और बेटी ने रचा इतिहास। जानिए कौन है लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे पंजाब में किया जा रहा है मॉक ड्रिल का आयोजन
ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान