हरियाणा CM सैनी आज गुरुग्राम में सुनेंगे समस्याएं:पावरग्रिड-सीएसआर ट्रस्ट में MOU साइन

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी आज गुरुवार को गुरुग्राम में हैं। सुबह पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सीएम की मौजूदगी में पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, फरीदाबाद और हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। सीएम आज गुरुग्राम में कष्ट निवास समिति की बैठक में लोगों की शिकायतें भी सुनेंगे।

पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, फरीदाबाद और हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के बीच हुए एमओयू के तहत गुरुग्राम के सेक्टर 14 स्थित राजकीय महिला कॉलेज में एमओयू के जरिए 100 बिस्तरों वाले गर्ल्स हॉस्टल और शिक्षण ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। साथ ही यहां विभिन्न आईटी, चिकित्सा, संगीत उपकरणों की आपूर्ति की जाएगी। इस प्रोजेक्ट पर अनुमानित 20 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

गुरुग्राम के आसपास की बेटियों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं प्रदान करना और महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। इस एमओयू पर पॉवर ग्रिड के जनरल मैनेजर अशोक कुमार मिश्रा व गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार ने हस्ताक्षर किए।

WhatsApp Image 2024-12-12 at 12.44.10 PM (1)

सीएम नायब सैनी आज गुरुग्राम में कष्ट निवास समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और इसके एजेंडे के अनुसार लोगों की शिकायतें सुनेंगे। बैठक गुरुग्राम के स्वतंत्रता सेनानी जॉन हाल में होगी। सीएम बनने के बाद नायब सैनी की ये पहली कष्ट निवारण समिति की बैठक है। इसमें तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। सीएम के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जांच के बाद ही लोगों को हॉल में आने दिया जा रहा है।

Latest News