फरीदकोट में पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़ , क्रॉस फायरिंग के बाद बंबीहा गैंग के 2 गुर्गे दबोचे

फरीदकोट में पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़ , क्रॉस फायरिंग के बाद बंबीहा गैंग के 2 गुर्गे दबोचे

पंजाब के फरीदकोट में मंगलवार की आधी रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें बंबीहा गैंग के 2 गुर्गे गिरफ्तार किए गए। क्रॉस फायरिंग में दोनों बदमाश घायल भी हुए हैं। उनके पास से 2 पिस्टल, 6 कारतूस और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की गई।

आरोपियों की पहचान फरीदकोट के गांव बहबल कलां के निवासी हरमनदीप सिंह उर्फ रूसा और गांव रोमाणा अलबेल सिंह के रहने वाले सुखजीत सिंह उर्फ सुख रोमाणा के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, ये बंबीहा गैंग के कुख्यात गैंगस्टर सिम्मा बहबल के गुर्गे हैं। ये दोनों इलाके के लोगों को डरा-धमकाकर रंगदारी वसूलते थे।

SSP डॉक्टर प्रज्ञा जैन ने बताया है कि CIA स्टाफ जैतो को गुप्त सूचना मिली थी कि वांटेड गैंगस्टर सिम्मा बहबल से जुड़े कुछ बदमाश इलाके में अपनी गतिविधियां चला रहे हैं। इन आरोपियों की फरीदकोट के कोटकपूरा इलाके में मूवमेंट देखी गई थी।

इस सूचना के आधार पर CIA स्टाफ जैतो और पुलिस ने बीड़ सिखां वाला के पास नाकाबंदी की। मंगलवार की रात को नाके पर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी आई। उसे पुलिसकर्मियों ने हाथ देकर चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी रुकी नहीं। उल्टा गाड़ी में सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

SSP का कहना है कि इसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपियों को गोलियां लगीं। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा। दोनों के पांव में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

858c780d-cfc4-4c0d-b7ee-50cf3b536483_1736304156286

SSP डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया है कि गैंगस्टर सिम्मा बहबल भी पुलिस का वांटेड है, जिसके खिलाफ कुल 26 केस दर्ज हैं। ये दोनों आरोपी भी पिछले साल सितंबर माह के दौरान थाना बाजाखाना में दर्ज संगठित अपराध के केस में वांटेड थे। इनमें से एक आरोपी सुखजीत सुख पर हिमाचल प्रदेश में भी एक केस दर्ज है।

बता दें कि गैंगस्टर सिम्मा बहबल के पिता गुरमुख सिंह बीते साल पंचायत चुनाव लड़ रहे थे। उन्हें जिताने के लिए गैंगस्टर ने अपने गुर्गों को हथियार लेकर गांव में भेजा और सभी लोगों को गुरमुख सिंह को ही वोट देने की चेतावनी दी। इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो आरोपी फरार हो गए।

गैंगस्टर की दहशत के कारण इस गांव में किसी ने नामांकन भी नहीं भरा था। इसके बाद पुलिस ने उन पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। वे यही आरोपी थे, जिन्हें अब पुलिस ने एनकाउंटर कर पकड़ा है।

Latest News

केरल में निपाह वायरस कहर ,दो लोगों की मौत केरल में निपाह वायरस कहर ,दो लोगों की मौत
केरल के पलक्कड़ जिले में निपाह वायरस से 58 साल का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया था. उनका इलाज हो...
दुनिया के सबसे उम्रदराज एथलीट फौजा सिंह की मौत, 114 साल की उम्र में सड़क हादसे में गंवाई जान
" पाइपों में RDX भरा है " दरबार साहिब को फिर बम से उड़ाने की धमकी
मुस्कुराए, हाथ हिलाया... अंतरिक्ष में 18 दिन रहकर धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला की पहली तस्वीर देखिए
पंजाब में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर उम्रकैद होगी:CM मान ने विधानसभा में पेश किया बिल
करोड़ों मोबाइल यूज़र्स के लिए आई बुरी खबर, रिचार्ज प्लान्स को महंगा करने की तैयारी में हैं टेलीकॉम कंपनियां
सरकारी सैलरी से खुश नहीं हैं कंगना रनौत.. ! '50 हजार से क्या होगा?