पंजाब में नगर निगम चुनावों की घोषणा:9 से नॉमिनेशन, 21 दिसंबर को वोटिंग

पंजाब में नगर निगम चुनावों की घोषणा:9 से नॉमिनेशन, 21 दिसंबर को वोटिंग

पंजाब में नगर निगम चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने चंडीगढ़ के पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर इनका ऐलान किया। उन्होंने बताया कि पंजाब के 5 जिलों में निकाय चुनाव होने जा रहे हैं।

इनमें अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, फगवाड़ा और पटियाला शामिल हैं। इनमें 9 दिसंबर यानी कल से नॉमिनेशन शुरू हो जाएंगे। नामांकन की प्रक्रिया 13 दिसंबर तक चलेगी। इसके बाद 14 दिसंबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। वहीं, 21 दिसंबर को वोटिंग होगी। उसी दिन शाम को चुना‌वों का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

चुनाव आयोग ने इस बार चुनावों की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए हैं। चुनाव आयुक्त के अनुसार, इस बार निकाय चुनाव EVM से होंगे। साथ ही वोटिंग भी 1 घंटे पहले शुरू हो जाएगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने बताया कि आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार चुनाव EVM से होना है, इसलिए मशीनों को तैयार किया जाना है। आयोग ने लेटेस्ट मशीनें खरीदी हैं। चुनाव आयुक्त ने बताया कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट आज से शुरू होगा। वोटर सूचियां रिवीजन के लिए भेज दी गई हैं। 7 दिसंबर को लेटेस्ट प्रकाशन हो चुका है।download (17)

चुनाव आयुक्त ने कहा कि अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, फगवाड़ा और पटियाला में निगम चुनाव हो रहे हैं। इन 5 शहरों में 37 लाख 32 हजार वोटर हैं। इनमें 19.50 लाख मेल, और 17 लाख फीमेल वोटर्स हैं। पोलिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। पहले वोटिंग 8 से 4 बजे तक होती थी, लेकिन इस बार 1 घंटा अधिक रखा गया है।

चुनाव के बाद नगर निगम में 381 सदस्य चुने जाएंगे। वहीं, म्यूनिसिपल काउंसिलों में 598 सदस्य चुने जाएंगे। लॉ एंड ऑर्डर के लिए भी पूरी तैयारी की जा रही है। सिंगल पोलिंग स्टेशन पर 3 पर्सन होंगे। अगर 2 पोलिंग स्टेशन हैं तो 2 अधिकारी वहां तैनात किए जाएंगे।

आयुक्त ने बताया है कि चुनावों के दौरान आर्म्स एंड एम्युनेशन के लिए हिदायत कर दी गई है कि अब से लेकर चुनाव प्रोसेस होने तक आर्म्स लेकर चलना मना होगा। ये आदेश भेज दिए गए हैं। DC कार्यालयों को आदेश दिया गया है कि हथियार जमा करवाने का निर्णय अपने स्तर पर लें।

Latest News

बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा पंजाब के पानी पर डाका डालने की साज़िश को पूरा नहीं होने देंगे - CM बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा पंजाब के पानी पर डाका डालने की साज़िश को पूरा नहीं होने देंगे - CM
पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने हरियाणा की भाजपा सरकार को बड़ा झटका दिया है। मान सरकार ने...
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
पूर्व पाक मंत्री ने पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस के 'गायब' सोशल मीडिया पोस्ट को फिर से किया शेयर ,भाजपा ने किया पलटवार
अनिल विज ने कांग्रेस के पोस्टर पर किया पलटवार ' यह समय एकता दिखाने का "
भारत फ्रांस से 26 राफेल-एम खरीदेगा, 63,000 करोड़ रुपये का सौदा तय
नशे पर पंजाब सरकार का प्रहार, पंजाब पुलिस ने तैयार की योजना
भारत की पाकिस्तान पर डिजीटल स्ट्राइक ! पहलगाम हमले के बाद शोएब अख्तर के के साथ 16 यूट्यूब चैनल बैन