पंजाब में अकाली नेता मजीठिया को दोबारा समन

पंजाब में अकाली नेता मजीठिया को दोबारा समन

करोड़ों रुपए की नशा तस्करी से जुड़े मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिंगेशन टीम (SIT) ने शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को दोबारा समन जारी किए है। उनसे 18 जुलाई को सुबह 10 बजे पटियाला में पूछताछ होगी।

download (14)

वहीं, अकाली दल के प्रवक्ता एडवोकेट अर्शदीप सिंह कलेर ने कहा कि राजनीति से प्रेरित केस में सरकार क्या साबित करना चाहती है। अदालत में सरकार सबूत नहीं दे पा रही है। उन्होंने सीएम से सवाल किया है कि ऐसे में अफसरशाही का राजनीतिकरण क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम एसआईटी के प्रमुख बनकर खुद ही पूछताछ कर ले। आमने सामने बैठकर मामला निपटा दे, क्यों सरकार का पैसा और समय बर्बाद किया जा रहा है।

इससे पहले जब पिछले महीने SIT ने उन्हें नोटिस भेजा था, तब मजीठिया ने इस मामले को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उनकी ओर से दलील दी गई थी कि उन्हें बार-बार समन भेजकर परेशान किया जा रहा है। इसके बाद हाईकोर्ट ने उन्हें 8 जुलाई तक एसआईटी के समक्ष पेश होने की राहत दी थी। वहीं, गत सुनवाई पर एसआईटी ने समन को वापस ले लिया था।

पुलिस ने मजीठिया के खिलाफ यह मामला 3 साल पहले कांग्रेस सरकार के समय 20 दिसंबर 2021 को दर्ज किया था। इसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। 5 महीने जेल में रहने के बाद मजीठिया को 10 अगस्त 2022 को जमानत मिल गई। मजीठिया ने आरोप लगाया है कि जिस मामले में वह जेल में रहे हैं, उसमें अभी तक कोई चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है। वहीं, मामले में उनसे कोई रिकवरी भी नहीं हुई है।

Latest News

किसी के भी Smartphone की हिस्ट्री आपके फोन में मिनटों में खुल जाएगी!  बेहद आसान तरीका किसी के भी Smartphone की हिस्ट्री आपके फोन में मिनटों में खुल जाएगी! बेहद आसान तरीका
  आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. स्मार्टफोन में हमारी ऑनलाइन गतिविधियों,
प्रेग्नेंसी के दौरान इन बीमारियों का रहता है सबसे ज्यादा रिस्क, जानिए कैसे करे बचाव
सिर्फ 55 रनों के भीतर सिमटी आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम, फिर भी भारत पर बना डाली 157 की विशाल बढ़त
बाबर के बाद CM योगी ने 'जिन्ना के जिन्न' का किया जिक्र, हैदराबाद के निजाम पर भी दिया बयान
अमृतसर से बैंकॉक के लिए अब डायरेक्ट फ्लाइट , 27 दिसंबर से एयर इंडिया एक्सप्रेस की बुकिंग
देश में 85 केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे:केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी
हरियाणा से शुरू होगा PM टीबी मुक्त देश अभियान , केंद्रीय मंत्री जेपी नड्‌डा करेंगे शुरुआत