पंजाब के खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पैरोल पर 10 शर्तें
परिवार मिलेगा लेकिन फोटो-वीडियोग्राफी पर रोक
By PNT Media
On
पंजाब के खडूर साहिब से लोकसभा चुनाव जीतने वाला खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह जल्द ही सांसद पद की शपथ लेगा। इसके लिए अमृतपाल को शुक्रवार (5 जुलाई) से 4 दिन या उससे कम की पैरोल मिली है। हालांकि, इन 4 दिनों में वह न तो रईया स्थित अपने घर आ सकेगा, न ही अपने लोकसभा क्षेत्र में और न ही पंजाब में। उसे यह पैरोल कुछ शर्तों पर दी गई है।
दरअसल, कल यानी शुक्रवार से शुरू हो रही अमृतपाल सिंह की जमानत 10 शर्तों के आधार पर है। इसकी जानकारी असम के डिब्रूगढ़ जेल के अधीक्षक को भेज दी गई है और उनके जरिए यह जानकारी अमृतपाल को दे दी गई है। इन शर्तों के मुताबिक वह सिर्फ दिल्ली में ही रहेगा। उसका रात का ठहराव भी दिल्ली में ही होगा।
अमृतपाल सिंह की पैरोल की शर्तें...
- केंद्रीय जेल डिब्रूगढ़ से अस्थायी रूप से रिहा होने की तारीख और समय से लेकर केंद्रीय जेल डिब्रूगढ़ लौटने तक अमृतपाल के साथ SSP अमृतसर (ग्रामीण) सतिंदर सिंह द्वारा उचित समझे जाने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या होगी, ताकि हिरासत की अवधि को जारी रखा जा सके।
- उस समयावधि के लिए जब अमृतपाल संसद परिसर में मौजूद है, उसके साथ उतनी ही संख्या में पुलिसकर्मी या अन्य सुरक्षाकर्मी रहेंगे, जितनी महासचिव लोकसभा द्वारा अनुमति दी गई है।
- अस्थायी रिहाई की अवधि के दौरान वह नई दिल्ली के अलावा किसी अन्य स्थान के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा।
- अस्थायी रिहाई की अवधि में सेंट्रल जेल डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली और वापस आने की यात्रा में लगने वाला समय शामिल होगा।
- उस अवधि के लिए जब अमृतपाल को संसद परिसर में रहने की आवश्यकता नहीं है। SSP अमृतसर (ग्रामीण) उसे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली में उचित स्थान पर रख सकते हैं।
- पंजाब बंदी (हिरासत की स्थिति) आदेश, 1981 की धारा 2 (सी) के तहत परिभाषित अमृतपाल को इस दौरान दिल्ली में ही रिश्तेदारों से मिलने की अनुमति दी जाएगी।
- अमृतपाल राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक कोई कार्य या बयान नहीं देगा।
- अमृतपाल या उसके किसी भी रिश्तेदार को उसकी वीडियो बनाने या बयान की वीडियो बनाने और उसे इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रसारित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- अमृतपाल की दिल्ली में स्थानीय यात्रा सहित यात्रा और बोर्डिंग/आवास पर किए गए खर्च को DGP पंजाब के पास उपलब्ध विभागीय बजट से वसूला जाएगा।
- SSP अमृतसर (ग्रामीण) ही अमृतपाल की अस्थायी रिहाई की उपरोक्त शर्तों के सुचारू अनुपालन के लिए महासचिव लोकसभा के साथ समन्वय करेंगे।
Latest News
26 Apr 2025 11:53:32
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की 'तटस्थ जांच' के...