चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया-BCCI

चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया-BCCI

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई का कहना है कि टीम अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल की शुरुआत में होना है और पाकिस्तान के पास टूर्नामेंट के होस्टिंग राइट्स मौजूद हैं। रिपोर्ट्स ऐसी भी सामने आ रही हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने के लिए तैयार हो गया है। खबर के मुताबिक, टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच यूएई में खेल सकती है। इससे पहले एशिया कप का भी आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया गया था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने यह बात पीसीबी को साफ शब्दों में बता दी है। यही वजह है कि अब टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने की तैयारी की जा रही है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत के सभी मैच यूएई में कराने के लिए राजी हो गया है।

Untitled-design-2024-11-07T222438.007

गौरतलब है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही साफ कर दिया था कि टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर आखिरी फैसला भारतीय सरकार का होगा। दोनों ही देशों के बीच काफी समय से राजनीतिक रिश्ते बेहद खराब चल रहे हैं और यही वजह है कि सरकार भारतीय टीम रोहित एंड कंपनी को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार नहीं है। माना जा रहा है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मुकाबले दुबई या फिर शारजाह के मैदान पर खेल सकती है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान जल्द ही होने वाला है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा 11 नवंबर को हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम को पाकिस्तान के साथ ग्रुप-ए में रखा जा सकता है, जिसमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम भी शामिल हो सकती हैं। वहीं, ग्रुप-बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच जोरदार जंग देखने को मिल सकती है।

Latest News

केरल में निपाह वायरस कहर ,दो लोगों की मौत केरल में निपाह वायरस कहर ,दो लोगों की मौत
केरल के पलक्कड़ जिले में निपाह वायरस से 58 साल का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया था. उनका इलाज हो...
दुनिया के सबसे उम्रदराज एथलीट फौजा सिंह की मौत, 114 साल की उम्र में सड़क हादसे में गंवाई जान
" पाइपों में RDX भरा है " दरबार साहिब को फिर बम से उड़ाने की धमकी
मुस्कुराए, हाथ हिलाया... अंतरिक्ष में 18 दिन रहकर धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला की पहली तस्वीर देखिए
पंजाब में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर उम्रकैद होगी:CM मान ने विधानसभा में पेश किया बिल
करोड़ों मोबाइल यूज़र्स के लिए आई बुरी खबर, रिचार्ज प्लान्स को महंगा करने की तैयारी में हैं टेलीकॉम कंपनियां
सरकारी सैलरी से खुश नहीं हैं कंगना रनौत.. ! '50 हजार से क्या होगा?