वर्ल्ड कप जीतने के बाद आज चंडीगढ़ में पहुंचेंगे क्रिकेटर अर्शदीप

वर्ल्ड कप जीतने के बाद आज चंडीगढ़ में पहुंचेंगे क्रिकेटर अर्शदीप

भारतीय T20 क्रिकेट टीम के बॉलर अर्शदीप आज अपने घर पहुंच रहे हैं। वह देर शाम चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां से वह मोहाली के कस्बा खरड़ स्थित अपने घर पर जाएंगे। इसके लिए उनके घर पर स्वागत की पूरी तैयारी की गई है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर ही उनके समर्थक उनका स्वागत करने के लिए पहुंचेंगे।

grogyyzxiaap2-s_1720245675

वह अपने समर्थकों के साथ एयरपोर्ट से अपने घर तक जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद उनके माता-पिता वापस घर आ गए थे। घर आकर उन्होंने अर्शदीप के स्वागत की तैयारी की है।

अर्शदीप सिंह के पिता दर्शन सिंह और मां बलजीत कौर दोनों T20 वर्ल्ड कप के सभी मैच देखने के लिए विदेश में ही थे। फाइनल जीतने के बाद पूरे परिवार में बेटे के साथ ट्रॉफी के साथ मैदान पर तस्वीर भी खिंचवाई थी। इसके बाद वह अपने बेटे अर्शदीप के साथ विशेष विमान के जरिए ही भारत लौटे थे।

जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अर्शदीप के साथ मुलाकात भी की। इसके बाद माता-पिता घर आ गए और अर्शदीप मुंबई के लिए रवाना हो गया था। अब आज अर्शदीप भी अपने घर पहुंच रहे हैं।

अर्शदीप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान कहा कि विदेशी खिलाड़ियों पर बुमराह दबाव बनाते थे। उनके बाद जब मुझे गेंदबाजी करने का मौका मिलता था, तो वह आउट हो जाते थे। उन्होंने इस पूरे वर्ल्ड कप में 17 विकेट लिए हैं।

फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो विकेट, उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट, बांग्लादेश के खिलाफ दो विकेट, अफगानिस्तान के खिलाफ तीन विकेट, अमेरिका के खिलाफ चार विकेट, आयरलैंड के खिलाफ दो विकेट और पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने एक विकेट लिया।

Latest News

चायवाले ने फैलाई पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह , चलती ट्रेन से पहले कूदे दो यात्री चायवाले ने फैलाई पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह , चलती ट्रेन से पहले कूदे दो यात्री
महाराष्ट्र के जलगांव में 22 जनवरी को लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस के 23 यात्रियों को दूसरे ट्रैक...
सिद्धू मूसेवाला का नया गाना 'लॉक' रिलीज, मिनटों में मिले लाखों से ज्यादा व्यूज
पंजाब के खडूर साहिब सीट से MP Amritpal Singh की हाईकोर्ट में याचिका , संसद सत्र में शामिल होने की मांगी अनुमति
इस एक्टर के हाथों में सैफ अली खान ने सिक्योरिटी, कई सितारे लेते हैं सुरक्षा
दिल्ली में गरजे हरियाणा सीएम नायब सैनी , शालीमार बाग में BJP प्रत्याशी के समर्थन में सभा
पंजाबियों को लेकर भाजपा का विवादित बयान ! केजरीवाल बोले- यह पंजाबियों का अपमान
डल्लेवाल को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई , पंजाब सरकार पेश करेगी मेडिकल रिपोर्ट