23 की उम्र में यह बल्लेबाज बना खूंखार ओपनर, 400 का पार किया आंकड़ा

विराट कोहली को पीछे छोड़ बन सकता है भारत का नया 'सिक्सर किंग'

23 की उम्र में यह बल्लेबाज बना खूंखार ओपनर, 400 का पार किया आंकड़ा

आईपीएल के 17वें सीजन में भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सुर्खियों में बने हुए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे अभिषेक 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य का राइजिंग स्टार कहा जाने लगा है. युवराज सिंह के शागिर्द अभिषेक ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के साथ बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं. वह इस सीजन आईपीएल में 400 रन का आंकड़ा छून वाले पहले अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं. इस सीजन वह 35 छक्के जड़ चुके हैं. अभिषेक की नजरें अब विराट कोहली को पीछे छोड़ने की है. वह जल्द ही भारत के नए सिक्सर बन सकते हैं.

abhishek_sharma-sixteen_nine

23 वर्षीय अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 में 12 मैचों में 401 रन बना चुके हैं जिसमें 2 हाफ सेंचुरी शामिल है. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 205.64 रही है. अभिषेक का बेस्ट स्कोर नाबाद 75 रन रहा है जो उन्होंने लखनउ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ बनाए. बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक ने एलएसजी के खिलाफ 28 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्के जड़े. इस मुकाबलजे में उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर रिकॉर्ड 167 रन की साझेदारी की. हैदराबाद ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपनी दावेदार मजबूत कर ली है.

अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 में सर्वाधिक छक्के जड़ चुके हैं. उनके नाम इस सीजन 35 छक्के हो गए हैं. आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले भारतीयों में विराट कोहली नंबर वन पर हैं. कोहली ने साल 2016 में आईपीएल में कुल 38 छक्के जड़े थे. अभिषेक शर्मा आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 4 छक्के दूर हैं. ऋषभ पंत ने 2018 में 37 छक्के उड़ाए थे जबकि शिवम दुबे ने पिछले साल आईपीएल 2023 में 35 छक्के जड़े थे.

अभिषेक शर्मा ने दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह से क्रिकेट का ककहरा सीखा है. वह अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं जिस टीम में पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल थे. तब भारतीय टीम राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में विश्व चैंपियन बनी थी. उस समय अभिषेक अपने कप्तान पृथ्वी के साथ ओपनिंग करते थे. अभिषेक निडर होकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हालांकि उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है.

Latest News

किस ब्लड ग्रुप को होता है किस बीमारी का सबसे ज्यादा ख़तरा ? जाने अपने ब्लड ग्रुप के बारे में किस ब्लड ग्रुप को होता है किस बीमारी का सबसे ज्यादा ख़तरा ? जाने अपने ब्लड ग्रुप के बारे में
ब्लड अलग-अलग के प्रकार होते हैं, जिसे मेडिकल भाषा में ग्रुप कहा जाता है। ब्लड ग्रुप हमारे माता-पिता से अनुवांशिक...
अब फ्री में स्टेडियम में जाकर देख सकेंगे मैच, जानें कैसे मिलेगा टिकट
सिरसा में अंतिम दिन 55 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन , आज़ाद उम्मीदवार भी मैदान में
केजरीवाल को SC से मिली बड़ी राहत , जल्द ही जेल से आएंगे बाहर
जेल में बंद खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल के रिश्तेदारों के घर NIA की रेड
J&K चुनाव से 6 दिन पहले मिले 3 आतंकी ठिकाने ,पेड़ की जड़ में गड्ढा खोदकर रह रहे थे टेररिस्ट
बांग्लादेश की नई सरकार का हिन्दुओ के लिए फरमान , ‘नमाज-अजान के दौरान हिंदू न करें दुर्गा पूजा