विधायक नरेश कटारिया ने लोगों की समस्याएं सुनीं।
By PNT Media
On
जीरा/फिरोजपुर 22 फरवरी 2024 ( ) पंजाब सरकार “आप दी सरकार, आप दे दुआर” कार्यक्रम के तहत लोगों को उनके घरों के पास सुविधा शिविर लगाकर सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान कर रही है और इन शिविरों से सैकड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं इसी कड़ी के तहत लोगों की समस्याएं सुनने के लिए जीरा […]
जीरा/फिरोजपुर 22 फरवरी 2024 ( ) पंजाब सरकार “आप दी सरकार, आप दे दुआर” कार्यक्रम के तहत लोगों को उनके घरों के पास सुविधा शिविर लगाकर सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान कर रही है और इन शिविरों से सैकड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं इसी कड़ी के तहत लोगों की समस्याएं सुनने के लिए जीरा विधायक श्री नरेश कटारिया जीरा गांव महियांवाला कलां तहसील जीरा में लगे सुविधा शिविर में पहुंचे और लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का समाधान किया।
विधायक श्री नरेश कटारिया ने कहा कि पंजाब सरकार अधिक से अधिक लोगों को बिना किसी परेशानी के सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज जीरा के गांव महियांवाला कलां, महियांवाला खुर्द, वर्नाला और नीलेवाला में कैंप लगाकर लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ दिया गया है। उन्होंने कहा कि जहां रोजाना अलग-अलग गांवों में ये कैंप लगाए जा रहे हैं, वहीं इन कैप और जागरूकता वैन के जरिए लोगों को सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी भी दी जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा इन शिविरों में पहुंचना चाहिए और समय-समय पर सरकारी सेवाओं का लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्री संतोख सिंह खींची भी उपस्थित थे।Tags:
Related Posts
Latest News
06 Jan 2026 19:21:46
An encounter took place between the police and a shooter of gangster Prabh Dasuwal in Tarn Taran, Punjab, on Tuesday....
