जिला पुलिस ने 17 किलो 500 ग्राम अफीम और 15 लाख की ड्रग मनी के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया: जिला पुलिस प्रमुख

जिला पुलिस ने 17 किलो 500 ग्राम अफीम और 15 लाख की ड्रग मनी के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया: जिला पुलिस प्रमुख

फतेहगढ़ साहिब, 23 फरवरी:

फतेहगढ़ साहिब, 23 फरवरी:

      जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि सी.आई.ए सरहिंद टीम ने नाकाबंदी के दौरान आरोपी करतार सिंह उर्फ ​​काला सुरो शेर सिंह और संजय कुमार सुरो नसीब सिंह वासी मंडी गोबिंदगढ़ को उनकी गाड़ी महिंद्रा एक्सयूवी-700-यूके08बीडी -5000 सहित 10 किलो 500 ग्राम अफीम और 10 लाख रुपये की ड्रग मनी सहित गिरफ्तार किया। उनके पास से 05 लाख रुपये बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना मंडी गोबिदगढ़ में एन.डी.पी.एस. मुकदमा संख्या 34 दिनांक 21.02.2024 धारा 18सी, 29/61/85 के तहत पंजीकृत किया गया था। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी करतार सिंह उर्फ ​​काला पर पहले से ही अफीम और डोडा-पोस्त के 5 मामले दर्ज हैं और वह जमानत पर जेल से बाहर आ चुका है। उन्होंने बताया कि कथित आरोपी झारखंड राज्य से अफीम लाकर पंजाब के विभिन्न जिलों में सप्लाई करते थे। उन्होंने बताया कि आरोपी प्रदीप कुमार पुत्र हुकुम चंद निवासी फेज-7 मोहाली और अनिल कुमार पुत्र शंभू केयर ऑफ प्रदीप फर्नीचर हाउस चंडीगढ़ में फर्नीचर मार्केट चंडीगढ़ में अफीम सप्लाई करते थे।         डॉ. रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि पुलिस ने इन दोनों को भी मामले में नामजद किया और 21.02.2024 को प्रदीप कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने आगे बताया कि 22 फरवरी को कथित आरोपी की फर्निचर शॉप, फर्निचर मार्केट चंडीगढ़ से 07 किलोग्राम अफीम और 10 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि कथित आरोपी प्रदीप कुमार पर पहले भी अफीम के मामले दर्ज हैं और वह जमानत पर जेल से बाहर आ चुका है। उन्होंने कहा कि सी.आई.ए टीम ने इन तीनों कथित आरोपियों से कुल 17 किलो 500 ग्राम अफीम और 15 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि कथित आरोपी करतार सिंह उर्फ ​​काला को थाना मंडी गोबिंदगढ़, थाना गुराया जिला जालंधर, थाना मॉडल टाउन लुधियाना तथा थाना फतेहगढ़ साहिब में एन.डी.पी.एस. अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 05 मामले पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं और कथित आरोपी प्रदीप कुमार के खिलाफ जिला मोहाली के फेज-1 पुलिस स्टेशन में 02 मामले दर्ज किए गए हैं।
Tags:

Latest News

अमेरिका से निकाले गए भारतीयों का तीसरा विमान आज उतरेगा अमृतसर एयरपोर्ट , जानिए इस बार कितने पंजाबी शामिल अमेरिका से निकाले गए भारतीयों का तीसरा विमान आज उतरेगा अमृतसर एयरपोर्ट , जानिए इस बार कितने पंजाबी शामिल
अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे 116 और भारतीयों को जबरन भारत भेज दिया गया। अमेरिकी एयरफोर्स का विमान...
अनिल विज का बड़ा एक्शन ! बिजली बहाल न करने वाले लाइनमैन को किया सस्पेंड
अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे CM मान ! डिपोर्ट भारतीयों के ठहरने के लिए किए गए विशेष इंतजाम
119 भारतीयों को लेकर दूसरा विमान पहुंचेगा अमृतसर एयरपोर्ट
मुख्यमंत्री ने लुधियाना में डिजिटल शिक्षा पहल की शुरुआत की
इंसानों के मूत्र से बना रही है यह कंपनी बीयर
पंजाब के छह लाख कर्मचारियों व पेंशनरों को मान सरकार का बड़ा तोहफा