तेलंगाना, कर्नाटक कांग्रेस के शाही परिवार के ATM : PM Modi

तेलंगाना, कर्नाटक कांग्रेस के शाही परिवार के ATM : PM Modi

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अकोला में सभा की। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले PM की ये लगातार तीसरी रैली है। इससे पहले उन्होंने 8 नवंबर को नासिक और धुले में रैली की थी। अकोला के बाद PM 2:15 बजे नांदेड़ में सभा करेंगे।

अकोला में PM ने कहा- एक बार फिर महायुति (भाजपा, शिवसेना और NCP) के लिए आर्शीवाद मांगने आया हूं। आज 9 नवंबर है, ये तारीख बहुत ऐतिहासिक है। आज के ही दिन 2019 में देश की सर्वोच्च अदालत ने राम मंदिर पर फैसला दिया था। फैसले के बाद हर धर्म के लोगों ने संवेदनशीलता का परिचय दिया। ये राष्ट्र प्रथम की भावना है।

PM ने कहा- 2014 से 2024 तक महाराष्ट्र ने भाजपा को दिल खोलकर आशीर्वाद दिया है। मेरे लिए महाराष्ट्र की सेवा का सुख ही अलग है। केंद्र में हमारी सरकार को 5 महीने हुए हैं। इन महीनों में लाखों-करोड़ों रुपए की परियोजनाएं शुरू की गई हैं। इसमें से ज्यादातर महाराष्ट्र में हैं।

कांग्रेस की सरकार शाही परिवार का ATM मोदी बोले- जहां कांग्रेस की सरकार बन जाती है, वो राज्य कांग्रेस के शाही परिवार का ATM बन जाता है। इन दिनों हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे राज्य कांग्रेस के शाही परिवार के ATM बने हुए हैं। लोग बता रहे हैं कि इन दिनों महाराष्ट्र में चुनाव के नाम पर कर्नाटक में वसूली डबल हो गई है। आरोप है कि कर्नाटक में इन लोगों ने शराब के दुकानदारों से 700 करोड़ रुपए कि वसूली कराई है।

कपास किसानों के हालात बदल रहे हैं मोदी बोले- कांग्रेस और इसके साथियों को न बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की परवाह है, ना कोर्ट की और ना ही देश की भावना की। हमारे अकोला को कपास के उत्पादन के लिए जाना जाता है। कपास टेक्सटाइल इंडस्ट्री का बहुत बड़ा आधार है। लेकिन हमारे कपास किसान को दशकों तक इन संभावनाओं का लाभ नहीं मिला, ये हालात अब बदल रहे हैं।

महाराष्ट्र के लाखों गरीबों को पक्के घर का सपना पूरा होगा मोदी बोले- आज हिंदुस्तान के सभी पोर्ट के मुकाबले उससे डबल ताकत महाराष्ट्र में बनने वाले बंदरगाह की है। पिछले दो कार्यकाल में मोदी ने गरीबों को चार करोड़ पक्के घर बनाकर दिए। अब गरीबों के लिए तीन करोड़ नए घर बन रहे हैं। इससे महाराष्ट्र के लाखों गरीबों को पक्के घर का सपना पूरा होगा।Gb3nthKWEAA8zca

कच्चे घर वालों का आप पता भेजिए, उनका घर मोदी बनवाएगा आपके एक वोट ने मोदी को गरीबों के लिए घर बनाने का मौका दिया है। अभी आप चुनाव में घर-घर जाएंगे लोगों से मिलेेंगे। रास्ते में जाते हुए नजर आए कि कोई परिवार अभी भी कच्चे घर में रहा रहा है तो उसका नाम पता मुझे भेजिए, मैं उन्हें पक्के घर का वादा करूंगा। ये काम आपको करना होगा, मेरे लिए आप ही मोदी हैं।

70 साल से अधिक के बुजुर्गों को फ्री इलाज देने का वादा पूरा किया मोदी बोले- चुनाव के समय मैंने 70 साल से अधिक के बुजुर्गों को फ्री इलाज देने का वादा किया था। मेरी सरकार ने ये योजना लॉन्च कर दी है। सबका साथ सबका विकास की भावना के साथ इस योजना का लाभ हर वर्ग, हर समाज के लोगों को मिलेगा। आपके घर के बुजुर्गों की चिंता मत करना, उनका इलाज ये बेटा करेगा।

Latest News

पानीपत में PM के कार्यक्रम के लिए रूट प्लान जारी , टोल प्लाजा पर नहीं रुकेंगी बसें पानीपत में PM के कार्यक्रम के लिए रूट प्लान जारी , टोल प्लाजा पर नहीं रुकेंगी बसें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सेक्टर-13/17 में एलआईसी की बीमा सखी योजना शुरू करने आ रहे हैं। पीएम के स्वागत...
अमृतसर में आज केंद्रीय मंत्री गडकरी और हरियाणा CM सैनी:सहकार भारती राष्ट्रीय अधिवेशन का बनेंगे हिस्सा
किसी के भी Smartphone की हिस्ट्री आपके फोन में मिनटों में खुल जाएगी! बेहद आसान तरीका
प्रेग्नेंसी के दौरान इन बीमारियों का रहता है सबसे ज्यादा रिस्क, जानिए कैसे करे बचाव
सिर्फ 55 रनों के भीतर सिमटी आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम, फिर भी भारत पर बना डाली 157 की विशाल बढ़त
बाबर के बाद CM योगी ने 'जिन्ना के जिन्न' का किया जिक्र, हैदराबाद के निजाम पर भी दिया बयान
अमृतसर से बैंकॉक के लिए अब डायरेक्ट फ्लाइट , 27 दिसंबर से एयर इंडिया एक्सप्रेस की बुकिंग