पीसीओएस की शिकार महिलाएं गलती से भी ना करे, इन फूड्स का सेवन
On
PCOS Avoid foods
PCOS Avoid foods
महिलाओं में PCOS की समस्या दिन भर दिन तेजी से बढ़ती चली जा रही है। खराब लाइफस्टाइल और हार्मोंस में बदलाव के चलते ये बीमारी पैदा होती है। एक रिसर्च की मानें तो 3 में से 1 महिला पीसीओएस की शिकार है। ऐसे में पीसीओएस को कंट्रोल करने के लिए दवाईयों के साथ-साथ डाइट भी बहुत जरूरी है।
Read also: मुख्यमंत्री की तीर्थ यात्रा के तहत जिले की नौवीं बस को विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने रवाना किया
आपको बताएंगे कुछ ऐसे फूड आइटम्स के बारे में, जिनसे पीसीओएस के दौरान परहेज करना चाहिए-
- शुगर वाले फूड्स और ड्रिंक्स- ज्यादा शक्कर खाने से इंसुलिन रेजिस्टेंस हो सकता है। ऐसे में इस समस्या के दौरान मीठे स्नैक्स, सोडा और शुगर वाले ड्रिंक्स के ज्यादा सेवन से बचना चाहिए।
- रीफाइन्ड कार्बोहाइड्रेट- सफेद ब्रेड, सफेद चावल और पास्ता जैसे रीफाइन्ड अनाज से बने फूड आइटम्स ब्लड शुगर के लेवल में तेजी से बढ़ोतरी का कारण बन सकते है। ऐसे में इन फूड आइटम्स की बजाय आप साबुत अनाज का चुनें, जिसमें ज्यादा फाइबर होता है और ब्लड शुगर को बैलेंस करने में मदद कर सकता है।
- हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स फूड्स- हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फूड्स ब्लड शुगर के लेवल में तेजी से बढ़ते है और इंसुलिन रेजिस्टेंस को खराब करते है। ऐसे में पीसीओएस होने पर महिलाओं को हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फूड्स जैसे सफेद आलू, कॉर्नफ्लेक्स और शुगर युक्त अनाज से परहेज करना चाहिए।
- डेयरी प्रोडक्ट्स – पीसीओएस से पीड़ित कुछ महिलाएं डेयरी प्रोडक्ट्स के प्रति संवेदनशील हो सकती है, जो हार्मोनल असंतुलन को बढ़ा सकता है। ऐसे में आप डेयरी प्रोडक्ट्स को बादाम या सोया मिल्क ऑप्शन से रीप्लेस कर सकते है।
- फ्राईड फूड आइटम्स- फ्राईड फूड आइटम्स में अक्सर अनहेल्दी फैट की मात्रा होती है हाई, जो सूजन और वजन बढ़ाए में योगदान कर सकते है, जिससे पीसीओएस के लक्षण खराब हो सकते है।
- रेड मीट- अगर आप पीसीओएस का शिकार है, तो रेड मीट से दूरी बनाएं आपके लिए गुणकारी साबित होगा। प्रोसेस्ड और फैटयुक्त मीट सूजन और इंसुलिन रेजिस्टेंस में वृद्धि का कारण बन सकता है। ऐसे में आप रेड मीट की जगह पोल्ट्री, मछली या प्लांट बेस्ड जैसे लीन प्रोटीन का ऑप्शन चुन सकते है।
PCOS Avoid foods
Related Posts
Latest News
दिल्ली के द्वारका में आतिशबाजी के कारण बड़ा हादसा, बस में लगी आग; दो लोग झुलसे
31 Oct 2024 21:50:15
नई दिल्ली। द्वारका के छावला इलाके में गुरुवार शाम एक बस में ले जा रहे कुछ पटाखों में आग लगने...