पिता की मौत से फिर अर्जुन के करीब आईं मलाइका

पिता की मौत से फिर अर्जुन के करीब आईं मलाइका

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी। इस दौरान मलाइका और उनकी फैमिली को सपोर्ट करने पूरा बॉलीवुड उमड़ा। मलाइका और उनका परिवार अनिल मेहता के निधन के बाद बेहद अकेला हो गया है। बीते दिन मलाइका के पिता की आत्मा की शांति के लिए गुरुद्वारे में प्रेयर मीट रखी गई थी। इस दौरान बॉलीवुड के सितारे पीड़ित परिवार के साथ नजर आए। अनिल मेहता की प्रेयर मीट में अर्जुन कपूर भी नजर आए। एक्टर को वहां देखकर फिर से लोगों ने कई तरह की बातें करनी शुरू कर दी हैं।

दरअसल, बीते कुछ दिन से खबरें आ रही थीं कि मलाइका और अर्जुन कपूर के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों ने अपना रिश्ता तोड़ राहें अलग कर ली हैं। हालांकि जब मलाइका के पिता का निधन हुआ था तो मलाइका मुंबई में नहीं थी, लेकिन एक्ट्रेस के आने से पहले ही अर्जुन कपूर उनके घर पहुंच गए थे। इसके बाद अर्जुन मलाइका के साथ हर पल नजर आए और एक्ट्रेस का सपोर्ट बनकर खड़े रहे।

अनिल मेहता के अंतिम संस्कार के दौरान भी अर्जुन मलाइका के साथ ही थे। वहीं अब प्रेयर मीट में भी अर्जुन मलाइका के साथ-साथ रहे। वीडियोज को देखने के बाद लोगों ने कहा कि शायद दोनों के बीच दूरियां खत्म हो रही हैं। दोनों फिर से साथ आ रहे हैं। यूजर्स का भी यही कहना है कि अर्जुन बेहद सपोर्टिव हैं। सिचुएशन चाहे जो भी हो, वे हमेशा मलाइका के साथ रहते हैं।

ANI-20230827134454

हाल ही में सामने आई वीडियोज को देखकर तो हर किसी का यही कहना है कि दोनों के बीच सब ठीक है और ब्रेकअप नहीं हुआ है। हां, हो सकता है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कोई अनबन हुई हो, लेकिन दोनों एक-दूसरे के साथ अभी भी हैं। हालांकि सच्चाई क्या है, वह तो अर्जुन और मलाइका ही जानते हैं, लेकिन लोगों का तो इस वक्त यही कहना है।

Latest News

अनिल विज का बड़ा एक्शन ! बिजली बहाल न करने वाले लाइनमैन को किया सस्पेंड अनिल विज का बड़ा एक्शन ! बिजली बहाल न करने वाले लाइनमैन को किया सस्पेंड
हरियाणा में CM नायब सैनी और पार्टी अध्यक्ष मोहन बड़ौली पर डायरेक्ट बयानबाजी करने वाले बिजली मंत्री अनिल विज के...
अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे CM मान ! डिपोर्ट भारतीयों के ठहरने के लिए किए गए विशेष इंतजाम
119 भारतीयों को लेकर दूसरा विमान पहुंचेगा अमृतसर एयरपोर्ट
मुख्यमंत्री ने लुधियाना में डिजिटल शिक्षा पहल की शुरुआत की
इंसानों के मूत्र से बना रही है यह कंपनी बीयर
पंजाब के छह लाख कर्मचारियों व पेंशनरों को मान सरकार का बड़ा तोहफा
पंजाब सरकार ने लिए बड़े फैसले, कैबिनेट मीटिंग में लगी मुहर