मुंबई इंडियंस में फिर छिड़ी कप्तानी की जंग? जानें रोहित-सूर्या-हार्दिक में किसे मारी बाजी

मुंबई इंडियंस में फिर छिड़ी कप्तानी की जंग? जानें रोहित-सूर्या-हार्दिक में किसे मारी बाजी

आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट को देख पता चलता है कि अगले सीजन में कई टीमों के कप्तान बदलने वाले हैं. इस बीच मुंबई इंडियंस ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन करते हुए कुल 75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं. MI फ्रैंचाइजी ने जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को रिटेन किया है. इनमें से 4 खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारतीय टीम के कप्तान रह चुके हैं, ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर इस बार मुंबई का कप्तान कौन होगा?

इतिहास पर नजर डालें तो MI ने पिछले साल रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर उन्हें हार्दिक पांड्या से रिप्लेस कर दिया था. पांड्या जिन्हें मुंबई ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था, लेकिन रोहित को कप्तानी से हटाए जाने का फैसला खासतौर पर फैंस को पसंद नहीं आया था. एक तरफ रोहित से कप्तानी छीनने के कारण MI मैनेजमेंट को ट्रोल होना पड़ा, वहीं हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस IPL 2024 की प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही थी. इसके अलावा हार्दिक और रोहित के बीच आपसी कलह की खबरों के कारण भी MI पूरे सीजन के दौरान विवादों में घिरी रही थी.

इस बार कौन होगा कप्तान?
मुंबई इंडियंस ने जब 31 अक्टूबर को अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की, तभी MI ने यह भी घोषणा करके बताया कि अगले सीजन भी टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ही होंगे. यह फैसला काफी चौंकाने वाला भी है क्योंकि पिछले सीजन मुंबई अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रही थी. याद दिला दें कि 2022 में हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल का खिताब जीता था, वहीं उन्होंने गुजरात को 2023 में भी फाइनल तक का सफर तय करवाया था. यह देखने योग्य बात होगी कि हार्दिक अगले सीजन में मुंबई की किस्मत बदल पाते हैं या नहीं.

CRICKET-IND-IPL-T20-HYDERABAD-MUMBAI-57_1712047015691_1712118931104

रोहित-हार्दिक में रही आपसी कलह?
याद दिला दें कि जब पिछले सीजन हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया, तो हार्दिक के अलावा M के मैनेजमेंट को जमकर ट्रोल होना पड़ा था. रोहित-हार्दिक अनबन की खबरों के बीच क्या सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने का निर्णय सही हो सकता था, जो भारत की टी20 टीम के मौजूदा कप्तान हैं. उनके अंडर टीम इंडिया लगातार 3 टी20 सीरीज जीत चुकी है. वहीं रिपोर्ट्स अनुसार रोहित शर्मा ने खुद मुंबई का टॉप रिटेंशन होने से इनकार किया था क्योंकि वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. रोहित का यह सकारात्मक रवैया संकेत है कि वो किसी भी स्थिति में टीम का हित चाहते हैं.

Latest News

पानीपत में PM के कार्यक्रम के लिए रूट प्लान जारी , टोल प्लाजा पर नहीं रुकेंगी बसें पानीपत में PM के कार्यक्रम के लिए रूट प्लान जारी , टोल प्लाजा पर नहीं रुकेंगी बसें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सेक्टर-13/17 में एलआईसी की बीमा सखी योजना शुरू करने आ रहे हैं। पीएम के स्वागत...
अमृतसर में आज केंद्रीय मंत्री गडकरी और हरियाणा CM सैनी:सहकार भारती राष्ट्रीय अधिवेशन का बनेंगे हिस्सा
किसी के भी Smartphone की हिस्ट्री आपके फोन में मिनटों में खुल जाएगी! बेहद आसान तरीका
प्रेग्नेंसी के दौरान इन बीमारियों का रहता है सबसे ज्यादा रिस्क, जानिए कैसे करे बचाव
सिर्फ 55 रनों के भीतर सिमटी आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम, फिर भी भारत पर बना डाली 157 की विशाल बढ़त
बाबर के बाद CM योगी ने 'जिन्ना के जिन्न' का किया जिक्र, हैदराबाद के निजाम पर भी दिया बयान
अमृतसर से बैंकॉक के लिए अब डायरेक्ट फ्लाइट , 27 दिसंबर से एयर इंडिया एक्सप्रेस की बुकिंग