बुढलाडा में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया

बुढलाडा में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया

मानसा, 26 जनवरी:भारत चुनाव आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (कन्या) बुढलाडा में आयोजित किया गया। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर मानसा श्री परमवीर सिंह ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की और विद्यार्थियों को वोट की महत्ता के बारे में विस्तार से […]

मानसा, 26 जनवरी:
भारत चुनाव आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (कन्या) बुढलाडा में आयोजित किया गया। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर मानसा श्री परमवीर सिंह ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की और विद्यार्थियों को वोट की महत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर एस.डी.एम बुढलाडा श्री गगनदीप सिंह भी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि हम सभी को मतदान के अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए और जो युवा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं उन्हें अपना वोट अवश्य डालना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता को मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
इस अवसर पर पहली बार मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने वाले 18 से 19 वर्ष के युवाओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र वितरित किये गये तथा उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया में ईमानदारी एवं निर्भीकता से भाग लेने का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा वोट से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. इसके अलावा चुनाव के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया गया.
इसी प्रकार उपमंडल सरदूलगढ़ में एस.डी.एम. श्री नितेश कुमार जैन के नेतृत्व में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाताओं को वोटर कार्ड वितरित किये गये तथा मतदाताओं को बिना किसी भय के चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर अधीक्षक श्री माखन सिंह मित्तल एवं चुनाव स्टाफ से संबंधित स्वीप टीम उपस्थित थी।

Tags:

Latest News

" गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " -  पूर्व CM चन्नी " गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " - पूर्व CM चन्नी
पंजाब में कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी...
'समझौता होगा, लेकिन हमारी कुछ शर्तें...' भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पहली बार बोलीं निर्मला सीतारमण
कथावाचक विवाद के बीच धीरेंद्र शास्त्री पर अखिलेश यादव का 'अंडर द टेबल' तंज
इस वज़ह से हुई शेफाली ज़रीवाला की मौत , पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ख़ुलासा
पीएम मोदी बोले- आपातकाल में संविधान की हत्या की गई; योग को लेकर कही ये बड़ी बात
पंजाब में क्रिकेट खिलाड़ी की मैदान पर मौत ,छक्का मारते ही ली अंतिम सांस
सशक्तिकरण से शोषण तक, उमराव जान अदा के कई जीवन