बुढलाडा में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया

बुढलाडा में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया

मानसा, 26 जनवरी:भारत चुनाव आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (कन्या) बुढलाडा में आयोजित किया गया। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर मानसा श्री परमवीर सिंह ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की और विद्यार्थियों को वोट की महत्ता के बारे में विस्तार से […]

मानसा, 26 जनवरी:
भारत चुनाव आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (कन्या) बुढलाडा में आयोजित किया गया। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर मानसा श्री परमवीर सिंह ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की और विद्यार्थियों को वोट की महत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर एस.डी.एम बुढलाडा श्री गगनदीप सिंह भी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि हम सभी को मतदान के अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए और जो युवा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं उन्हें अपना वोट अवश्य डालना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता को मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
इस अवसर पर पहली बार मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने वाले 18 से 19 वर्ष के युवाओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र वितरित किये गये तथा उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया में ईमानदारी एवं निर्भीकता से भाग लेने का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा वोट से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. इसके अलावा चुनाव के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया गया.
इसी प्रकार उपमंडल सरदूलगढ़ में एस.डी.एम. श्री नितेश कुमार जैन के नेतृत्व में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाताओं को वोटर कार्ड वितरित किये गये तथा मतदाताओं को बिना किसी भय के चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर अधीक्षक श्री माखन सिंह मित्तल एवं चुनाव स्टाफ से संबंधित स्वीप टीम उपस्थित थी।

Tags:

Latest News

किसी के भी Smartphone की हिस्ट्री आपके फोन में मिनटों में खुल जाएगी!  बेहद आसान तरीका किसी के भी Smartphone की हिस्ट्री आपके फोन में मिनटों में खुल जाएगी! बेहद आसान तरीका
  आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. स्मार्टफोन में हमारी ऑनलाइन गतिविधियों,
प्रेग्नेंसी के दौरान इन बीमारियों का रहता है सबसे ज्यादा रिस्क, जानिए कैसे करे बचाव
सिर्फ 55 रनों के भीतर सिमटी आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम, फिर भी भारत पर बना डाली 157 की विशाल बढ़त
बाबर के बाद CM योगी ने 'जिन्ना के जिन्न' का किया जिक्र, हैदराबाद के निजाम पर भी दिया बयान
अमृतसर से बैंकॉक के लिए अब डायरेक्ट फ्लाइट , 27 दिसंबर से एयर इंडिया एक्सप्रेस की बुकिंग
देश में 85 केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे:केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी
हरियाणा से शुरू होगा PM टीबी मुक्त देश अभियान , केंद्रीय मंत्री जेपी नड्‌डा करेंगे शुरुआत